टॉलीवुड स्टार मधुमिता सरकार ने लॉन्च किया एवरलाइट का दुर्गा ज्वैलरी कलेक्शन

Spread the love

सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स की ब्रांड एंबेसडर मधुमिता सरकार पर फिल्माए गए और गायक अनुपम रॉय की आवाज वाले म्यूजिक वीडियो के एक पेपी ट्रैक का रिलीज किया गया

कोलकाता, सितंबर, 2022: भारत के सबसे बड़े त्योहार ‘दुर्गा पूजा’ के जश्न के अवसर पर पूर्वी भारत के सबसे बड़े (स्टोर्स की संख्या के आधार पर) संगठित ज्वैलरी रिटेलर सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने आज अपने एवरलाइट ब्रांड के तहत एक नया दुर्गा कलेक्शन-लाइटवेट गोल्ड एंड डायमंड ज्वैलरी कलेक्शन लॉन्च किया है।

यह एवरलाइट दुर्गा संग्रह, प्रकृति और इस त्योहार से संबंधित तत्वों से प्रेरित है। इसमें आज की स्वतंत्र महिलाओं की समझदार पसंद को ध्यान में रखते हुए खूबसूरती से तैयार की गई अंगूठियां, झुमके, पेंडेंट और कंगन की पेशकश की गई है, जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 15,000 रुपये है।

इस अवसर पर सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स की निदेशक सुश्री जोइता सेन, टॉलीवुड स्टार मधुमिता सरकार और जानेमाने गायक, संगीत निर्देशक और संगीतकार अनुपम रॉय की गरिमामयी उपस्थिति में एक बेहद जोशीले गीत के साथ एक संगीत वीडियो भी रिलीज किया गया। मधुमिता सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स की बंगाल के लिए ब्रांड एंबेसडर हैं। फिल्म में वे अपने मस्ती भरे पलों के दौरान अनुपम के साउंडट्रैक के साथ एवरलाइट कलेक्शन को पहने हुए दिखाई देती हैं।

यह मूल गीत मधुमिता द्वारा फिल्म में प्रस्तुत की गई एवरलाइट महिलाओं के लिए है, जिसमें वह हमेशा आश्वस्त, कभी अविस्मरणीय, कभी वास्तविक दिखाई देती है। वह अपने प्रकाश, बेफिक्र, अत्यंत सम्मोहक उत्साह से हर दिल को छू जाती है। सेनको एक महिला के इस उत्साह का जश्न मनाता है, जिसमें विशिष्ट ट्रेंडी ज्वैलरी का उत्कृष्ट एवरलाइट संग्रह है, जिसे फिल्म में खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया है।

इस अवसर पर सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स की निदेशक सुश्री जोइता सेन ने कहा कि “दुर्गा पूजा का यह वर्ष बहुत विशेष है क्योंकि यूनेस्को से प्रतिष्ठित विरासत टैग प्राप्त करने के बाद यह पहला वर्ष है। हमारा एवरलाइट दुर्गा संग्रह आधुनिक भारतीय महिलाओं के लिए तैयार किया गया है। हमारे हल्के कलेक्शन की प्रेरणा कामकाजी महिलाओं के जीवन के विभिन्न पहलुओं से मिली है। हमें विश्वास है कि यह दुर्गा पूजा हमारा एवरलाइट संग्रह पंडाल-होपिंग आदि के लिए बाहर निकलने वाली सभी महिलाओं के लिए पसंदीदा विकल्प होगा।”

संगीत वीडियो का लिंक : https://youtu.be/HKwoJyHxKo0

वहीं मौके पर उपस्थित मधुमिता सरकार ने कहा कि “सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स जैसे ब्रांड के साथ जुड़ना सम्मान की बात है, जिसकी विरासत पांच दशकों से अधिक है। फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे बहुत अच्छा लगा और मैं जोइता और सुवंकर की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे एक ऐसे ब्रांड का प्रचार करने का मौका दिया जो आधुनिक भारतीय महिला का अवतार है।”

सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के ग्राहकों के लिए कुछ दिलचस्प ऑफर्स भी है। जैसे सोने के गहनों के मेकिंग चार्ज पर 15% की छूट और हीरे के गहनों के मेकिंग चार्ज पर 100% तक की छूट।
यहां कुछ ऑफर्स ऑनलाइन everlite.com पर उपलब्ध हैं।

Author