मैन ऑफ़ प्लेटिनम ने उन कुछ बेहद ख़ास लोगों का जश्न मनाने के लिए जो दूसरों को प्रेरित करते हैं मशहूर क्रिकेटर के.एल. राहुल के साथ अपने संबंध को मज़बूत किया
अक्टूबर 2022: कुछ ही ऐसे मर्द होते हैं जिनमें मुश्किल हालातों का सामना करते समय आत्म-विश्वास झलकता है और वे बेहद ज़्यादा हिम्मत दिखाते हैं। ये ही ऐसे मर्द होते हैं जो हमेशा अपने सिद्धांतों को दिल से निभाते हैं, चाहे कुछ भी हो जाये। ऐसा करने में, चरित्र वाले ये मर्द अपने आस-पास के लोगों को प्रेरणा देते हैं। क्रिकेट की पिच भी एक ऐसी जगह होती है जहाँ कई लोगों के के जज़्बे को परखा जाता है, जिनमें वे मशहूर लोग भी शामिल होते हैं जिन्हें हम पसंद करते हैं। वे हर खेल में असमंजस का सामना करते हैं और फिर भी अपने विश्वास के आधार पर वे हर बार सही चीज़ को चुनते हुए मुश्किल को हल कर लेते हैं। उनके ही कर्म होते हैं जो उन सभी यादगार पलों को पैदा करते हैं जो क्रिकेट की कही-सुनी कहानियों का हिस्सा बन जाते हैं।
देश के सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले सीज़न, क्रिकेट सीज़न के आने के साथ ही प्लेटिनम गिल्ड इंडियाज़ मेन ऑफ़ प्लेटिनम ने जाने-माने बल्लेबाज़ के.एल. राहुल के साथ मिलकर अपना नया कैम्पेन – कैरेक्टर इंस्पायर्स ऑल को शुरू किया। यह चरित्र वाले कुछ गिने-चुने मर्दों के लिए एक बिल्कुल सही श्रद्धांजलि है जो मौका पड़ने पर अपना कमाल दिखाते हैं जब उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है। वे जो शॉट खेलते हैं, वह मैदान के बाहर भी अपना असर छोड़ जाते हैं, जिससे हर तरफ में प्रेरणा की लहर दौड़ जाती है। इस फिल्म में, दृश्यों की एक लड़ी के.एल. राहुल को मैदान के अंदर और बाहर अपना हुनर दिखाते हुए नज़र आती है, जिन्हें मैन ऑफ प्लेटिनम कलेक्शन के स्टेटमेंट पीसेज़ में तराशा गया है, जिसमें एक दिलकश कहानी है जो इस कैम्पेन की ख़ूबसूरती को फ़िल्माती है।
मुख्य क़िरदार के तौर पर के.एल. राहुल के साथ, यह फ़िल्म अपने इरादों और कर्मों से आस-पास के लोगों को प्रेरित करने के लिए सच्ची हिम्मत की क़ाबिलियत और ताक़त को प्रदर्शित करती है, जो कि दुर्लभ और कीमती धातु -प्लैटिनम की परिभाषा बताने वाले ज़बरदस्त गुणों की तरह नज़र आते हैं। ताक़त, सहनशक्ति, शुद्धता और ढलने के प्लैटिनम के चरित्र के प्रतीक के रूप में इन मर्दों के लिए धातु की स्पष्ट पसंद के रूप में उभरता है।
इस कैम्पेन के बारे में बोलते हुए के.एल. राहुल ने कहा, “मैं मैन ऑफ प्लेटिनम के सबसे नए कैम्पेन का हिस्सा बनने के लिए बेहद आभारी हूँ। मैं इस बात में पूरी तरह से मानता हूँ कि चरित्र प्रेरणा का स्रोत है, खासकर खेलते समय। जिस तरह से आपके अपने कर्म और इरादे प्रेरित करते हैं, किसी भी तरह की तेज़-तर्रार बातचीत टीम को प्रेरित नहीं कर सकती है! किसी खेल को जीतना हमेशा काफ़ी नहीं होता है। वो कर्म ही होते हैं जो मैदान के बाहर कमल दिखाते हैं, जो हमारे सफर, हमारी विरासत को बयां करते हैं।”
“हम मेँन ऑफ़ प्लैटिनम के साथ सीज़न की शुरुआत करने के लिए बेहद खुश हैं। त्योहारों और क्रिकेट का मौसम इस बार साथ-साथ आये हैं। हमें उप-कप्तान के.एल. राहुल के साथ अपनी संबद्धता को और मज़बूत करने की खुशी है। वे सचमुच प्लेटिनम की भावना को प्रदर्शित करते हैं और इस कैम्पेन के साथ, हमारा उद्देश्य है क्रिकेट के मैदान पर प्रदर्शित किए जाने वाले चरित्र के यादगार पलों का जश्न मनाना जो सभी लोगों को प्रेरित करते हैं। समय आने पर अपना कमाल दिखाने के लिए जब इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है, वही नेतृत्व का एक सच्चा गुण होता है और यह दूसरों को भी अपना कर्म करने के लिए प्रेरित करता है।” सुजाला मार्टिस, निदेशक – उपभोक्ता विपणन, प्लेटिनम गिल्ड इंटरनेशनल – इंडिया ने कहा।
“एक ऐसी दुनिया में जो जटिलताओं और मुश्किलों से भरी हुई है, कुछ ऐसे लोग होते हैं जो बेफिक्र रहते हैं और वही करते हैं जो उनके मन में स्वाभाविक रूप से आता है। हम चरित्र वाले इन बेहद ख़ास मर्दों का जश्न मनाते हैं जो बदलते नहीं हैं, भले ही उनके आस-पास की दुनिया बदल जाये। ये मर्द अपने सिद्धांतों के साथ अगुआई करते हैं और ऐसा करते हुए, वे देखने वाले लोगों को भी प्रेरित करते हैं। और इस कैम्पेन में हम यही जश्न मनाते हैं, वे मर्द जो इस मौके पर अपना दिखाते हैं और उनके पास जो कुछ भी होता है उसके साथ मुश्किल का सामना करते हैं।” तेंजिन वांगडी, क्रिएटिव डायरेक्टर, फ़ेमस इनोवेशंस
कैम्पेन के एक हिस्से के तौर पर, मैन ऑफ प्लेटिनम ग्राहकों के लिए विशेष प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला भी प्रस्तुत करेगा, ऐसी जो एक असमंजस पर आधारित है और दर्शकों को एक मुश्किल भरे हालात में एक विकल्प चुनने के लिए कहता है, दूसरा दर्शकों को किसी खेल के बीच मैदान पर उभरने वाले ‘चरित्र के पल’ को पहचानने और साझा करने के लिए कहता है। किस्मत वाले विजेताओं के पास खुद मैन ऑफ़ प्लेटिनम – के.एल. राहुल द्वारा हस्ताक्षरित जर्सी जीतने का मौका होगा। ये दोनों प्रतियोगिताएं ब्रांड के सोशल मीडिया पेजों पर लाइव होंगी।
बिल्कुल नया कलेक्शन भारत भर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिये कृपया देखें www.menofplatinum.com
प्लेटिनम गिल्ड इंटरनेशनल (पी.जी.आई.) के बारे में
प्लेटिनम गिल्ड इंटरनेशनल (पी.जी.आई.) एक मार्केटिंग कंपनी है, जो प्लेटिनम के लिए माँग के एक नए स्रोत के तौर पर दुनिया के प्लेटिनम ज्वैलरी के बाज़ार को विकसित करने के दृष्टिकोण को लेकर चल रही है। इसका गठन 1975 में चीन, भारत, जापान और अमेरिका के चार प्रमुख आभूषण बाजारों में उपभोक्ता और कारोबार करने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से वैश्विक प्लैटिनम ज्वैलरी बाज़ार को विकसित करने के लिए समर्पित विशेषज्ञ टीमों के साथ किया गया था। तब से, आभूषण के विकास ने परिणाम देने में एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड का प्रदर्शन किया है।
विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से, सीधे उपभोक्ता तक और आभूषण ले रिटेल विक्रेताओं और निर्माताओं के सहयोग से, पी.जी.आई. पहले आभूषण में प्लैटिनम के अवसरों की पहचान करके और फिर भागीदारों के साथ उन्हें विकसित करके उपभोक्ता की माँग पैदा करती है। इसका उद्देश्य आभूषणों में प्लैटिनम के प्रति एक स्थायी प्रतिबद्धता बनाना भी है।
पी.जी.आई. के उपभोक्ता विपणन और शैक्षिक कार्यक्रम अच्छे आभूषणों के लिए एक कीमती धातु के रूप में प्लैटिनम के अनूठे गुणों के प्रति जागरूकता और प्रशंसा विकसित करने पर ध्यान दे रहे हैं। इसके अलावा, पी.जी.आई. चीन, जापान, अमेरिका और भारत के चार मुख्य प्लेटिनम ज्वैलरी बाज़ारों में व्यापक विपणन कार्यक्रम चलाने वाले सहयोगी भागीदारों के साथ विश्व स्तर पर काम करती है। इन बाज़ारों में रणनीतिक योजना, विपणन, रिटेल, डिज़ाइन और व्यवसाय के विकास के विशेषज्ञ हैं। 2015 से पी.जी.आई. का मुख्यालय हांगकांग में है। पी.जी.आई. को दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख प्लेटिनम उत्पादकों के साथ-साथ आभूषण उद्योग के साथ सह-वित्त पोषित कार्यक्रमों के माध्यम से वित्त पोषित किया जाता है।
शुद्धता का आश्वासन प्रोग्राम
पी.जी.आई. ने अपने कार्यक्रम के तहत प्लैटिनम की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए एक बहुत अच्छे ऑडिट प्रोग्राम को लागू करने के लिए टी.यू.वी. इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ भागीदारी की है। टी.यू.वी. देश के पहले प्रमाणन संस्थाओं में से एक है और भारत में गुणवत्ता में बड़ा परिवर्तन लाने के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है। प्लेटिनम गिल्ड इंडिया के गुणवत्ता का आश्वासन प्रोग्राम के तहत, प्रत्येक व्यक्तिगत आभूषण की शुद्धता 95% तक होती है। और इस आश्वासन के प्रमाण के रूप में, हर गहने पर ‘Pt950’ की मुहर लगी होती है और यह एक छेड़छाड़-रहित गुणवत्ता आश्वासन कार्ड के साथ आता है जो प्रामाणिक प्लेटिनम को अन्य आभूषणों से अलग करता है।