एक ही छत के नीचे व्यापक दंत चिकित्सा समाधान

Spread the love

कोलकाता : प्रीमियम डेंटल ट्रीटमेंट सेंटर योर्स टूथफुली की 1बी आउट्राम स्ट्रीट में तीसरी शाखा का शुभारंभ हुआ, जहां एक ही छत के नीचे लोगों को व्यापक दंत चिकित्सा समाधान मुहैया होगा। योर्स टूथफुली डेंटल क्लिनिक सभी उन्नत तकनीकों के साथ कोलकाता में सबसे आधुनिक डेंटल क्लिनिक में से एक है।

इस अवसर पर डॉ. जसवंत कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारा क्लिनिक दंत चिकित्सा सेवाओं की पूरी श्रृंखला प्रदान करता है, जिसमें सेम डे क्राउन, माइक्रोस्कोपिक रूट कैनाल ट्रीटमेंट, डिजिटलस्माइल डिजाइनिंग, डेंटल इम्प्लांट्स, इन-हाउस 3डी सीबीसीटी स्कैन और कॉस्मेटिक डेंटल ट्रीटमेंट शामिल हैं। इस अवसर पर डॉ चेतना टिकमानी भी उपस्थित थीं।

Author