सदर्न ट्रेवल्स ने कोलकाता में एक और अधिकृत ब्राण्ड स्टोर के साथ पूर्वी क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाया

Spread the love

Kolkata, November 2022: पर्यटन एवं आतिथ्य सेवाओं में अग्रणी सदर्न ट्रेवल्स ने कोलकाता में एक अधिकृत आउटलेट के साथ पूर्वी भारत में अपनी मौजूदगी को और अधिक सशक्त बना लिया है। नया आउटलेट, राशबेहारी एवेन्यू कोलकाता में अधिकतम यात्रा प्रेमियों तक पहुंच बनाएगा, जो मेट्रो स्टेशन के नज़दीक स्थित है।

नए अधिकृत आउटलेट का उद्घाटन 30 अक्टूबर 2022 को एक भव्य कार्यक्रम के द्वारा किया गया, इस मौके पर पश्चिम बंगाल विधान सभा और एमएमआईसी-केएमसी के सदस्य डेबाशीष कुमार, जॉइन्ट मैनेजिंग डायरेक्टर- सदर्न टैªवल्न्स, अलापति प्रवीण कुमार और कंपनी की डायरेक्टर दिव्या अलापति हाण्डा भी मौजूद थे।

‘‘पूर्वी भारत हमेशा से क्षेत्र, खासतौर पर कोलकाता के लोगों के लिए यात्रा एवं पर्यटन का उत्कृष्ट गंतव्य रहा है। कोलकाता में इस नए आउटलेट के साथ हम देश में अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमारा यह नया आउटलेट उत्तर-पूर्वी ज़ोन सहित क्षेत्र के ज़्यादा से ज़्यादा यात्रियों को आकर्षित करेगा।’’ जॉइन्ट मैनेजिंग डायरेक्टर, सदर्न ट्रेवल्स अलापति प्रवीण कुमार ने कहा।

कोलकाता में इस नए आउटलेट के माध्यम से सदर्न ट्रेवल्स कई तरह की ट्रेवल्स सेवाएं उपलब्ध कराएगा। स्टोर यात्रियों की यात्रा संबंधी सभी ज़रूरतों के लिए वन-स्टॉप शॉप की भूमिका निभाएगा। हाल ही में सदर्न ट्रेवल्स ने कोलकाता में अपने शाखा कार्यालय के साथ अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाया है। साथ ही कंपनी ने विदेशों में विस्तार के लिए भी महत्वाकांक्षी योजनाएं बनाई हैं। कंपनी ने भारत के ग्लोबल विज़न- 2024 तक दक्षिण भारत से दक्षिण पूर्व एशिया तक तथा अन्य महाद्वीपों के लिए भी अपनी रणनीतियों का प्रदर्शन किया है। सदर्न ट्रेवल्स ने नए प्रोडक्टस के साथ नए इंटरनेशनल गंतव्यों तक पहुंच बढ़ाने की योजनाएं भी बनाई हैं।

‘‘हमें खुशी है कि सदर्न ट्रेवल्स जैसी भरोसेमंद यात्रा एवं पर्यटन कंपनी हमारे राज्य में अपनी मौजूदगी के साथ अतुलनीय ट्रेवल्स पैकेज एवं सेवाएं पेश करने जा रही है। यात्रा एवं पर्यटन उद्योग में कंपनी के पास 50 साल से अधिक का अनुभव है और मुझे उम्मीद है कि उनकी मौजूदगी से क्षेत्र एवं आस-पास के लोग यात्रा का उत्कृष्ट अनुभव पा सकेंगे।’’ पश्चिम बंगाल विधान सभा एवं एमएमआईसी-केएमसी के सदस्य देबाशीष कुमार ने कहा।

About Southern Travels

Established in 1970 headquartered in New Delhi, recognised by Ministry of Tourism, Government of India, branches all across India -with over 50 years of rich experience in the Travel & Tourism Industry. Southern Travels Pvt Ltd offers the discerning traveller a gamut of options – Individual holidays, Fixed Departures, Incentive holidays, Special Interest Tours, Visas and Hotel Bookings across the globe. The company has successfully created a niche for itself in the corporate & leisure travel segments. It has the advantage of the experience and in-depth knowledge on various aspects of the travel and tourism industry, which enables the creation of products best, suited to client needs in addition to pioneering novella holiday ideas. The group also owns hotels in Delhi, Jaipur & Vijayawada with an inventory of 200 Keys.

Author