आजादी का अमृत महोत्सव : कोलकाता- सर्कुलर इकोनॉमी एवं कार्बन उत्सर्जन को घटाने में धातु रिसाइक्लिंग की अहम् भूमिका

Spread the love

कोलकाता, 15 जून, 2023: भारत ने विगत् 75 वर्षों में एक लंबा सफर तय किया है तथा इससे भी बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने की आकांक्षा रखता है। यह भारत की युवा आबादी (मिलेनियल्स) के लिए भी एक उपहार है जो अगले 25 वर्षों के लिए अपनी प्राथमिकताओं को समझती है एवं अपनी चुनौतियों का सामना करने और उससे उबरने के लिए तैयार है। इस संदर्भ में, भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जो आजादी के 75 वर्षों के जश्न को मनाने के लिए सरकार की पहल है। भारत एक विशाल-विविधता वाला देश है एवं इस अर्थव्यवस्था की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। खान मंत्रालय एवं इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “आज़ादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) – सर्कुलर इकोनॉमी कैंपेन – 2023” का आयोजन किया जा रहा है। इस बैनर के तहत, जवाहरलाल नेहरू एल्युमिनियम रिसर्च डेवलपमेंट एंड डिज़ाइन सेंटर (जेएनएआरडीडीसी), मैटेरियल रिसाइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (एमआरएआई) ने संयुक्त रूप से 15 जून 2023 को कोलकाता में “सस्टेनेबल एंड सर्कुलर भारत: टुवर्ड्स जीरो वेस्ट इन मेटल प्रोसेसिंग” पर एक जागरूकता सम्मेलन आयोजित किया। श्री यू सी जोशी, संयुक्त सचिव, खान मंत्रालय; श्री सुभाष कुमार, उप सचिव, इस्पात मंत्रालय; डॉ. अनुपम अग्निहोत्री, निदेशक, जेएनएआरडीडीसी, श्री राजेश पांडे, आईएएस, प्रधान सचिव, एमएसएमई एवं वस्त्र विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार; डॉ. राजेश कुमार, सदस्य सचिव, पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं अन्य गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।  अपने उद्घाटन भाषण में डॉ. अग्निहोत्री ने कहा, “नवीकरणीय ऊर्जा से शुरुआत करें, प्रक्रियाओं को ई-लीड ब्रेकिंग जैसे जिम्मेदार विकल्पों से बदलें, उत्पादों को रिसाइकिल करें, सभी के लिए पारदर्शी एवं प्रचुर अवसर सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक चरण का पता लगाएं। यह विकास को बनाए रखते हुए सर्कुलर रिस्पॉन्सिबल इकोनॉमी एवं पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाएगा।”  इस कार्यक्रम के एक भाग के रूप में इस्पात मंत्रालय एवं खान मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा संयंत्र का विशेष रूप से दो दिवसीय दौरा किया गया। इसके साथ ही, टेक्नोलॉजी एवं गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेजों के शिक्षाविदों एवं छात्रों द्वारा मनकसिया एल्युमिनियम कंपनी लि., स्टील क्रैकर्स प्रा. लि., ईस्टर्न कॉपर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी प्रा. लि., लीडस्टोन एनर्जी लिमिटेड, ब्रैंड एलॉयज प्रा. लि., गदिया एल्युमिनियम प्रा. लि. संयंत्रों का दौरा किया है। कोलकाता में इस सम्मेलन का उद्देश्य इस उद्योग जगत की चुनौतियों एवं मुद्दों को समझना है, जिसमें कोलकाता एवं आसपास के क्षेत्रों में स्क्रैप प्रसंस्करण की सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रदर्शित करना है। इसका उद्देश्य उनके उत्पादन एवं सम्पूर्ण आपूर्ति श्रृंखला, जिसमें एक सस्टेनेबल समाज के प्रति धातु उद्योग के योगदान को अधिकतम करने की एक प्रतिबद्धता के साथ सभी हितग्राहक शामिल हैं, के लिए अधिक जागरूकता फैलाने एवं सस्टेनेबिलिटी चालित परिवर्तनों को अपनाने के लिए अपशिष्ट उपयोगिता एवं स्क्रैप रिसाइक्लिंग उद्योग के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।  यह अभियान शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने के लिए अभिनव तकनीकों को अपनाने पर अधिक जोर देता है, जो हमें सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने एवं प्रधानमंत्री के मिशन लाइफ (LiFE) पर सुविचार करने में सक्षम बनाता है, जो पर्यावरण के सुरक्षित एवं संरक्षित करने में “बिना सोचे समझे और विनाशकारी खपत के बजाय सचेत एवं समझदारीपूर्ण उपयोग” के लिए एक आंदोलन है।

Author