यात्रा लेकर आया यात्रा प्राइम सब्सक्रिप्शन, विशेष फायदों के साथ यात्रा के अनुभव को बनाया बेहतर

Spread the love

कम में पाएं ज़्यादा का फायदा, यात्रा को बनाएं बेजोड़ और पाएं सरप्राइज़ उपहार

कोलकाता, जून 2023: यात्रा ऑनलाईन इंक ने अपनी भारतीय सब्सिडरी, भारत के अग्रणी कॉर्पोरेट यात्रा सेवा प्रदाता और भारत की अग्रणी ऑनलाईन टै्रवल कंपनियों में से एक यात्रा ऑनलाईन लिमिटेड (यात्रा) के माध्यम से गेम-चेंजिंग सब्सक्रिप्शन यात्रा प्राइम का लॉन्च किया है। इस अनूठी पेशकश के साथ यात्रा ढेरों फायदों के साथ यात्रा का बेहतरीन अनुभव पा सकेंगे। इस सब्सक्रिप्शन के माध्यम से यात्रा अपने उपभोक्ताओं का यात्रा का लक्ज़री एवं सुविधाजनक  अनुभव प्रदान करेगा।

यात्रा प्राइम का सब्सक्रिप्शन अपने सदस्यों को ढेरों फायदे देकर उनकी यात्रा का किफ़ायती, सुविधाजनक एवं आनंददायी बनाएगा। यात्रा प्राइम के फीचर्स उपभोक्ताओं को उम्मीद से बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं, जैसे मौजूदा ऑफर्स के अलावा कन्वीनिएन्स शुल्क, डोमेस्टिक एयर टिकट पर विशेष फेयर तथा समर्पित एवं ऑन-प्रायोरिटी वीआईपी कस्टमर सपोर्ट का एक्सेस। यात्रा प्राइम के विशेष फायदों के अलावा, सब्सक्राइबर्स कई  अन्य रिवॉर्ड्स भी पा सकते हैं, जो मेंबरशिप के अनुभव को बेहतर बनाते हैं। लॉन्च के अवसर पर यात्रा पहले 10,000 सब्सक्राइबर्स के लिए स्पेशल इंटरोडक्टरी ऑफर भी लेकर आया है। ये भाग्यशाली सदस्य एक्सक्लुज़िव फायदे पाकर अपनी यात्रा के अनुभव को और भी मजे़दार बना सकते हैं। 

यात्रा प्राइम अपने सभी चैनलों के माध्यम से उपभोक्ताओं के लिए बेस्ट डील्स भी लेकर आया है, जहां उपभोक्ता ज़ीरो कन्वीनिएन्स शुल्क के साथ बैंक प्रोमोशन्स और डील्स के साथ बचत का लाभ उठा सकते हैं। मेंबरशिप की अवधि के दौरान उपभोक्ताओं को रु 1 लाख, 2 लाख और 10 लाख तक के खर्च पर यात्रा के वाउचर जीतने का अवसर भी मिलेगा।

यात्रा प्राइम के लॉन्च पर ध्रुव श्रृंगी, चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर एवं डायरेक्टर, यात्रा ऑनलाईन इंक ने कहा, ‘‘अपने सदस्यों के लिए ढेरों फायदों वाले एक्सक्लुज़िव सब्सक्रिप्शन यात्रा प्राइम का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यात्रा सेगमेन्ट कोविड- से पहले वाले दौर पर लौट रहा है, ऐसे में उपभोक्ता विभिन्न ब्राण्ड्स के माध्यम से यात्रा का यादगार एवं व्यक्तिगत अनुभव पाना चाहते हैं। उनकी इन्हीं ज़रूरतों को पूरा करने के लिए यात्रा प्राइम उन्हें बेजोड़ एवं सुविधाजनक अनुभव प्रदान कर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रयासरत है। गर्मियों में टै्रवल बुकिंग्स की बढ़ती मांग को देखते हुए यात्रा प्राइम सभी लोगों को यात्रा का बेहतर अनुभव प्रदान करेगा, खासतौर पर उन लोगों को जो अपने परिवार के साथ यात्रा करना चाहते हैं। यात्रा की इस पेशकश के साथ यात्री अपनी बुकिंग्स पर बचत कर सकते हैं और अपनी यात्रा को आनंददायी बना सकते हैं।’’

उपभोक्ताओं को संतोषजनक अनुभव प्रदान करने के लिए यात्रा प्राइम यात्रा के पारम्परिक अनुभव को और भी बेहतर बनाने और अपने सदस्यों को पर्सनलाइज़्ड अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। यात्रा के प्राइम सदस्य के रूप में यात्री डोमेस्टिक उड़ानों की बुकिंग पर बचत का लाभ उठा सकते हैं, जो आम यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

यात्रा प्राइम के लिए सब्सक्राइब करने के लिए उपभोक्ताओं को यात्रा अकाउन्ट के लिए लॉग-इन/ रजिस्टर करना होगा और यात्रा प्राइम टैब पर क्लिक कर सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करना होगा। इसके बाद वे हर महीने अधिकतम दो बुकिंग्स और मेंबरशिप अवधि के दौरान छह बुकिंग्स पर फायदे पा सकते हैं। यह सब्सक्रिप्शन छह महीने के लिए वैद्य होता है और इसे यात्रा प्राइम लैंडिंग पेज से रीन्यू किया जा सकता है। एक बार खरीदने के बाद मेंबरशिप को कैंसिल, ट्रांसफर या रीप्लेस नहीं किया जा सकता है।

Author