अभिनेत्री रचना बनर्जी का सपना हुआ पूरा

Spread the love

-लांच किया रचना केयर

कोलकाता, (नि.स)l बॉलीवुड फिल्म सूर्यवंशम फेम अभिनेत्री रचना बनर्जी का कहना है, चूंकि वे काफी लंबे समय से अभिनय के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं इसलिए पर्दे पर और सुंदर दिखने के लिए उनको हमेशा मेकअप का सहारा लेना पड़ता है. इसलिए उनको यह भली भांति समझ में आता है कि कौन सी चीज़ उनकी त्वचा के लिए फायदेमंद है और कौन सी नहीं. और यही से शुरू होती है कॉस्मेटिक्स प्रॉडक्ट को लेकर उनका अन्वेषण. इस पर वे और उनकी टीम ने काफी लंबे समय से काम किया. और हाल ही में उन्होंने अपने खुद का कॉस्मेटिक्स ब्रांड रचना केयर को लांच कर दिया है.

इस दौरान रचना ने कहा, फिलहाल रचना केयर के अंतर्गत 8 उत्पादों को लांच किया गया है. दुर्लभ जड़ी बूटियों को मिलाकर हर एक उत्पादों को तैयार किया गया है इसलिए इन सबका इस्तेमाल करने पड़ आपको तुरंत फायदा मिलेगा. उन्होंने आगे कहा, हमारे प्रॉडक्ट्स काफी किफायती मूल्य में बाज़ार में उपलब्ध होंगे.

Author

You may have missed