टेक्नो इंडिया डामा हेल्थकेयर और मेडिकल सेंटर का अनोखा प्रयास

Spread the love

-4 दिवसीय फांक शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन

टेक्नो इंडिया डामा हेल्थकेयर और मेडिकल सेंटर के तत्वावधान में 4 दिवसीय फांक शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. गत मंगलवार को इसकी घोषणा की गई. इस अवसर पर प्रोफेसर मानसी रायचौधुरी, टेक्नो इंडिया ग्रुप के सह-अध्यक्ष, श्री कॉन्राड जी डेनिस, मिशन स्माइल के सीईओ, डॉ. मनीष मुकुल घोष, प्लास्टिक सर्जन और शिविर के क्षेत्रीय चिकित्सा निदेशक, श्री आनंद कुमार भगत – वेस्ट बंगाल क्षेत्र प्रबंधक, मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड, और डॉ. सौरव घोष, चिकित्सा निदेशक सहित अन्य लोग.

Author