कलकत्ता जेम एन्ड ज्वेलर्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन की ओर से रियल डायमंड के अंतरराष्ट्रीय दर को लेकर परिचर्चा का आयोजन

Spread the love

कोलकाता l हाल ही में लॉस एंजेलिस की रेपापोर्ट कम्पनी जो हीरे के मूल्य को निर्धारित करती है, उसकी भारत की शाखा की अध्यक्ष श्रीमती साथी नायर अपनी टीम के साथ मुम्बई से यहां आई और अपने विचार रखे तथा आनेवाले समय में बाज़ार का रुख यानी सेल और हीरे के भाव कैसे रहेंगे इस बात की विस्तृत जानकारी दी.

एसोसिएशन के सदस्यों ने इस सेमिनार में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक भगनानी ने कहा, आने वाले दिनों में भारत का मार्केट दीपावली और वेडिंग सीज़न के मौके पर अच्छा रहेगा. मंत्री श्री प्रमोद दुग्गड़ ने सभी का अभिवादन किया. इस अवसर पर श्री अशोक डागा, श्री बिजेंद्र बोथरा, श्री बजरंग बामलवा, श्री रूप चंद सावनसूखा, दीपक मुकीम, बिनोद बामलवा, श्री अमिताभ सरावगी, श्री राजेंद्र मनौत, श्री पंकज पारेख और जेपीसी के रीजनल चेयरमैन श्री सुनील पोद्दार उपस्थित थे. संस्था के वरिष्ट सदस्य आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के चेयरमैन श्री रतन लाल जी अग्रवाल ने एसोसिएशन के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया.

Author