पंजाबी म्यूजिक एल्बम “अल्कोहल” का रिलीजिंग 1st जनवरी’2022 को, जिसमे मुख्य अभिनेत्री की भूमिका के नजर आएंगी एक्टर/ मॉडल हिना कौसर और पंजाबी अभिनेता राज अरोड़ा!!!


पंजाबी म्यूजिक एल्बम की शूटिंग अमृतसर में हुई है, जिसके मुख्य अभिनेत्री हिना कौसर और पंजाबी अभिनेता राज अरोड़ा हैं. सिंगर वीर्ति रोहन, डायरेक्टर सुखन विर्दी और प्रोड्यूसर डॉ. शफीकुर रहमान हैं.




हिना कौसर बताती हैं मेरा फैशन इंडस्ट्री और ग्लैमर का फील्ड चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पे दूरदर्शन में काम करने के बाद बचपन में ही छूट गया था! लेकिन इतने दिनों में इस फील्ड से दिल से रिश्ता नही टूट पाया और पंजाबी म्यूजिक एल्बम में फिर से बतौर अभिनेत्री आ रही है, इसके अलावा हिना कौसर एक इंटरनेशनल मॉडल , सोशल वर्कर और ब्यूटी पेजेंट ऑर्गेनाइजर भी हैं. पिंक रोजेस एंटरटेनमेंट के नाम से HK. MR. MISS. MRS. INDIA INTERNATIONAL का Season-2 contest भी करवा चुकी हैं! साथ ही HR Professional के रूप में भी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं! सोशल वर्क में भी सक्रिय रहती हैं. हर जरूरतमंद और नई युवाओं नए प्रतिभा को एक ऊंचा मंच देना चाहती हैं. इस म्यूजिक एल्बम से पहले काफी शॉर्ट फिल्म , ऐड शूट, प्रिंट शूट में भी नजर आती रही हैं! हिना कौसर कहती हैं कि उनकी लाइफ जर्नी इतनी आसान नहीं रही, काफी उतार चढाव देखे हैं, एक paralysed life से एक नॉर्मल चैलेंजिंग लाइफ तय कर के आज यहां तक पहुंची हैं! हमेशा सच्चाई, ईमानदारी और कठिन परिश्रम पे भरोसा करती हैं, और इनका कहना है मैने लाइफ में कभी हारना नही सीखा! आने वाली पंजाबी म्यूजिक एलबम “अल्कोहल” के लिए काफी एक्साइटेड हैं, और अपने सारे दर्शक से अपील करती हैं की मेरे इस म्यूजिक एल्बम को ढेर सारा प्यार और शुभमाएं दे!! इस म्यूजिक एल्बम के बाद बैक टू बैक दो हिंदी फीचर फिल्म में भी हिना कौसर मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग जनवरी 2022 में शुरू होने वाली है!