एक पिता के अभिमान की कहानी है टॉनिक

Spread the love

कोलकाता, (नि.स.)l संतान जब बड़ा हो जाता है तो वह अक्सर माता-पिता से दूर होने लगता है. अपनी ख्वाहिशें पूरी करने की होड़ में माता-पिता की कुर्बानियों को भूल जाता है. ऐसे में अभिभावकों को अपनी संतान के प्रति अभिमान होना स्वाभाविक सी बात हो जाती है. कुछ ऐसी ही कहानी लेकर आई है निर्देशक अभिजीत सेन की पहली बांग्ला फ़िल्म टॉनिक.

Yhi

इस फ़िल्म में देव और परान बंद्योपाध्याय की अहम भूमिका है. इस फ़िल्म के हर एक फ्रेम में देव और परान बंद्योपाध्याय छाये हुए रहते हैं. परान बंद्योपाध्याय का अभिनय देखकर आपको ऐसा लग सकता है कि उन्होंने अपने किरदार को पर्दे पर जिया है. देव ने भी अपने अभिनय के गुर दिखाये. वहीं छोटी भूमिकाओं में कनीनिका बनर्जी, राजताभ दत्ता, शकुंतला बरुआ और सूजन मुखोपाध्याय दिखाई दिए. फ़िल्म को नार्थ बंगाल की हसीन वादियों में शूट किया गया है. रैफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग इत्यादि के दृश्य को बखूबी कैमरे में कैद किया गया है.  संग है जीत गांगुली की बेहतरीन संगीत, जो बेशक आपके कानों को सुकून पहुंचाएगी. यूँ कह सकते हैं कि यह फ़िल्म एक माता-पिता और उनके संतान के बीच की गलतफ़हमियों को दूर करने की टॉनिक साबित हो सकती है. इसके ऊपर फ़िल्म का पंच लाइन ..शीत ग्रीष्म वर्षा, टॉनिक ही भरसा, आपको भरोसा दिलाएगी कि उम्र चाहे जो भी हो आप अब भी सब कुछ कर सकते हैं. 24 दिसम्बर 2021 से यह फ़िल्म सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है. हालांकि शुक्रवार को प्रिया सिनेमा में फ़िल्म का प्रीमियर रखा गया था. मौके पर टॉलीवुड के सारे कलाकार मौजूद थे. इस फ़िल्म को देखना आपके लिए दिलचस्प सबित हो सकता है.

Author