फ़िल्म निर्माता किंग्शुक गुण के जन्मदिन पर उमड़ पड़ी सितारों की भीड़

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l कहते हैं ईश्वर की सबसे बड़ी नेमत होती है मोहब्बत और यह जिसे मिल जाती है उसे खुदा की खुदाई मिल जाती है. हर धर्म, हर मज़हब में इसे खुदा का दर्जा दिया गया है. शायद बॉलीवुड फिल्म निर्माता किंग्शुक गुण के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल शुक्रवार को उनका जन्मदिन था और उस दिन उनको बधाई देने मानों पूरी की पूरी टॉलिवुड व बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री पहुंच गई थी. गुण ने अपने चाहनेवालों के लिए महानगर के एक प्रसिद्ध लाउंज में पार्टी रखी थी जहां उनसे मिलने व बधाई देने सितारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जिसे देखो हर कोई गुण को बधाई देने में व्यस्त था. वहां उपस्थित हर एक कलाकार का यही कहना था कि किंग्शुक गुण ना सिर्फ एक फ़िल्म निर्माता हैं बल्कि वे दिल के अत्यंत धनी इंसान भी हैं.

आपको बता दें, हाल ही में गुण की एक बॉलीवुड फिल्म तेज़ रफ़्तार रिलीज़ हुई थी जिसने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इस फ़िल्म में हृषिता भट्ट, समीर सोनी, सतीश कौशिक और मुकेश ऋषि ने मुख्य भूमिका निभाई है.

इस अवसर पर राणा मित्रा, नाइज़ल अक्कारा, पार्थसारथी जोआरदार, कौशिक चक्रवर्ती, काईस कलीम, देबोश्री दत्ता, शिलादित्य मौलिक, पवन कनोड़िया, मौऊ बैद्य, कैंडी दास, शेखर दास, अनिन्द्य सरकार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.


अपना जन्मदिन हर एक के लिए खास होता है. लेकिन उसे खास बनाने के लिए अपने आप को भी खास बनाना पड़ता है. गुण साहब, भगवान की दी हुई इस नेमत को हमेशा बरकरार रखियेगा…जन्मदिन मुबारक हो !

Author