अभिनेत्री ने किया अपने प्यार का खुलासा-कहा,

Spread the love


मेरे मंगेतर भी टॉलिवुड में कर रहे हैं डेब्यू

कोलकाता,(नि.स.)l सब चरित्र तोमार आमार फेम अभिनेत्री देबोश्री भट्टाचार्य ने एक हाल ही में यहां एक कार्यक्रम के दैरान मीडिया के समक्ष अपने प्यार का खुलासा कर दिया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में वे यूके में किसी फिल्म की शूटिंग के लिए गई थी. वहीं पर सन्नी नामक एक शख्स से उनका परिचय होता है और आगे चलकर वे उनके प्यार में पड़ जाती हैं. फिर हम दोनों के परिवार आपस में मिलते हैं और बात शादी तक पहुंच जाती है. बता दें, सन्नी यूके में एक आईटी कंपनी में कार्यरत हैं. 


देबोश्री ने आगे कहा, मेरेे मंगेतर मेरा खूब ख्याल रखते हैं. प्रत्येक दिन 18 घंटे फोन किया करते हैं और मेरा हालचाल पूछते हैं. किसी भी चीज़ की जरुरत पड़ने पर वे तुरंत उसे मुझ तक पहुंचाने की कोशिश में जुुुट जाते हैं. यूं कह सकते हैं कि वे कर्तव्यपरायण हैं.


उन्होंने आगे कहा, आनेवाले दिनों में मैं दो म्यूज़िक वीडियो में काम करनेवाली हूं. एक में मेरे मंगेतर सन्नी भी मेरे विपरीत दिखाई देंगे. यूं कह सकते हैं कि टॉलिवुड में उनकी बहुत जल्द डेब्यू होनेवाली है.

Author