प्रोसेनजीत ने साल्टलेक में ऑय कैचर्स सैलून के नए आउटलेट का किया उद्घाटन

Spread the love

मेरा स्पाइकी हेयरकट वायरल हुआ था: प्रोसेनजीत चटर्जी 

कोलकता, (नि.स)l मैं खुद समसामयिक स्टाइलिंग पर विश्वास रखता हूँ. मैं समझता हूं, जिस पर जो स्टाइल सूट करता है, उसे वही अपनाना चाहिए. जी हां, हाल ही में सिटी सेंटर वन स्थित ऑय कैचर्स सैलून के नये आउटलेट के उद्घाटन के मौके पर टॉलीवुड अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने उपरोक्त बातें कही.

ऑय कैचर्स के बारे में बातचीत करते हुए चटर्जी ने कहा, कुछ समय पहले महानगर स्थित साउथ सिटी मॉल में मैंने इनके एक आउटलेट का उद्घाटन किया था. तब मुझे पता चला कि इनके हेयर कटर्स और स्टाइलिस्ट ट्रेंड होने के साथ-साथ कस्टमर्स के साथ बढ़िया तालमेल बनाये रखते हैं.

जब प्रोसेनजीत से यह पूछा गया कि आप किस तरह के हेयर कट और पोशाक पहनना पसन्द करते हैं, तो उसके जवाब में उन्होंने कहा, एक बार मैंने स्पाइकी हेयरकट लिया था, उसे लोगों ने खूब पसंद किया और वह वायरल हो गया था. जहां तक पोशाक की बात आती है तो मुझे सफेद धोती कुर्ता पहनना बेहद पसंद है. ऐसा भी देखा गया है कि जहां अधिकतर लोग सूट बूट पहनकर जाते हैं, वहां मैं सफेद धोती-कुर्ता पहनकर पहुंच जाता हूं. आपको बता दें, प्रोसेनजीत की आनेवाली फिल्मों में ‘आये खुकु आये’ खास है. जहां यह फ़िल्म एक बाप बेटी की कहानी बयां करेगी, दूसरी तरफ इस फ़िल्म में प्रोसेनजीत के लुक को लेकर काफी चर्चा भी हो रही है. इस फ़िल्म के निर्माता जीत हैं. फ़िल्म आगामी 27 मई 2022 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होनेवाली है. मौके पर जूली चुंग, आर्ट डायरेक्टर तथा बिज़नेस हेड, ऑय कैचर्स ने कहा, हम हेयर कटिंग स्पेशलिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं. इसके अलावा हम हमेशा बढ़िया उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं. मसलन…फेशियल के लिए एल्गोथर्म, कम्फर्ट ज़ोन इत्यादि. वही हेयर केयर के लिए केरेस्टास.

महानगर में इसको लेकर कितने आउटलेट हो गए हैं, पूछने पर चुंग ने कहा, सिटी सेंटर-1 को लेकर यह हमारा 5 वां मॉल आउटलेट है. सब मिलाकर महानगर में हमारे 8 आउटलेट हो गए हैं.

उन्होंने आगे कहा, अब हमारे यहां फोर-डी ऑय लैश एक्सटेंशन भी किया जाता है.

Author