रीबॉक ने साउथ सिटी मॉल स्टोर में अपनी ब्राण्ड एम्बेसेडर मलाइका अरोड़ा के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया
![](https://bengalvarta.com/wp-content/uploads/2024/06/Reebok-1.jpg)
कोलकाता, 21 जून, 2024: स्पोर्ट्स फुटवियर और परिधान में वैश्विक अग्रणी रीबॉक ने फिटनेस आइकन और ब्रांड एंबेसडर मलायका अरोड़ा के साथ कोलकाता में अपने साउथ सिटी मॉल स्टोर में एक विशेष कार्यक्रम के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
रीबॉक का स्टोर आदित्य बिरला फैशन एण्ड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) के बैनर तले एक रणनीतिक कदम है, जो कोलकाता में प्रीमियम स्पोर्ट्सवियर की बढ़ रही मांग को पूरा करेगा। स्टोर का डिजाइन आधुनिक और स्वागत करने वाला माहौल देता है। यहाँ रनिंग, ट्रेनिंग, वॉकिंग और लाइफस्टाइल में ब्राण्ड की मुख्य कैटेगरीज वाले रीबॉक के मशहूर कलेक्शन मिलते हैं। यह स्टोर ग्राहकों को खरीदारी का एक दिलचस्प अनुभव देता है। यहाँ हाई-परफॉर्मेंस एथलेटिक फुटवियर, स्टाइलिश एक्टिववियर और जरूरी एसेसरीज का एक विस्तृत चयन है, जो फिटनेस के सफर को उन्नत बनाता है।
मलाइका अरोड़ा ने कहा, ‘‘साउथ सिटी मॉल स्टोर में रीबॉक के साथ इंटरनेशनल योगा डे मनाना सम्मान की बात है। यह ब्राण्ड हमेशा से सेहतमंद और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने में आगे रहा है। और मैं कोलकाता में इस पहल का हिस्सा बनकर उत्साहित हूँ। मेरा मानना है कि फिटनेस का मतलब सिर्फ शारीरिक ताकत से नहीं, बल्कि दिमागी सेहत से भी है। और इस भागीदारी से मुझे उम्मीद है कि मैं लोगों को सेहत और तंदुरुस्ती पर ध्यान देने के लिये प्रेरित एवं सशक्त करूंगी।’’
रीबॉक इंडिया के सीओओ श्री मनोज जुनेजा ने कहा, ‘‘कोलकाता में हमारा नया स्टोर अपने ग्राहकों की सेहत और तंदुरुस्ती का सफर बेहतर बनाने के लिये रीबॉक का समर्पण दिखाता है। हमने हाई-परफॉर्मेंस एथलेटिक फुटवियर की एक श्रृंखला पेश की है। इसमें वॉकिंग के दौरान बेमिसाल आराम के लिये अभिनव डीएमएक्स कम्फर्ट+, दौड़ते समय जोश में रहने के लिये डायनैमिक मैक्सफोम+ और स्टाइलिश एक्टिववियर तथा जरूरी एसेसरीज शामिल हैं। इस तरह हम लगातार सक्रिय एवं सेहतमंद जीवनशैली को बढ़ावा देने वाले प्रोडक्ट्स विकसित कर रहे हैं।’’
रीबॉक के डीएमएक्स कम्फर्ट+ को वॉकिंग का शानदार अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। वॉकिंग शू की अत्याधुनिक मूविंग एयर टेक्नोलॉजी बेजोड़ आराम देती है। वॉकिंग कैटेगरी को और भी बेहतर बनाते हुए, रीबॉक का नया लॉन्च ‘स्पेसफोम मैक्स’ स्टैक हाइट कुशनिंग फीचर के साथ आता है। इससे झटका लगने की तीव्रता कम होती है और वॉकिंग का अनुभव आसान रहता है। यह मेमोरी टेक मसाज (एमटीएम) सॉक लाइनर से पावर्ड है, जोकि पैरों को लक्जरी कुशनिंग से नई जान देता है और आपका सफर खुशनुमा बनाता है।
रीबॉक का मैक्सफोम+ रनिंग कैटेगरी में एक नया संकलन है। मैक्सफोम+ में डायनैमिक रिस्पॉन्स मिडसोल टेक्नोलॉजी दी गई है, जो पैरों को जबर्दस्त एनर्जी प्रदान करती है। यह वजन में बेहद हलके हैं और रोजाना दौड़ने वालों के लिये एक आदर्श रनिंग शू है।
स्टोर का पता :
रीबॉक स्टोर, 236, सेकंड फ्लोर, साउथ सिटी मॉल, प्रिंस अनवरशाह रोड, कोलकाता- 700068
नया कलेक्शन www.reebok.abfrl.in पर भी उपलब्ध है।
About Reebok
Reebok International Ltd., headquartered in Boston, MA, USA, is a leading worldwide designer, marketer and distributor of sports, fitness and lifestyle footwear, apparel, and equipment. Reebok is a part of the Authentic Brands Group (ABG), with Aditya Birla Fashion and Retail Ltd. (ABFRL) as the operating partner in India. An American-inspired global brand, Reebok is a pioneer in the sporting goods industry with a rich and storied sports & fitness heritage.
About Aditya Birla Fashion and Retail Limited
ABFRL is part of a leading Indian conglomerate, The Aditya Birla Group. With revenue of Rs. 13,996 Cr. spanning retail space of 11.9 million sq. ft. (as on March 31, 2024), it is India’s first billion-dollar pure-play fashion powerhouse with an elegant bouquet of leading fashion brands and retail formats.
The Company has a network of 4,664 stores across approximately 37,205 multi-brand outlets with 9,563 point of sales in department stores across India (as on 31st March 2024).
It has a repertoire of India’s largest brands in Louis Philippe, Van Heusen, Allen Solly and Peter England, established over 25 years. Pantaloons is one of India’s leading fashion retailers.
Company’s international Brands portfolio includes – The Collective, Amongst India’s largest multi-brand retailers of international brands and has long term exclusive partnerships with select brands such as Ralph Lauren, Hackett London, Ted Baker, Fred Perry, Forever 21, American Eagle, Reebok, Simon Carter and Galeries Lafayette.
The Company’s foray into branded ethnic wear business includes brands such as Jaypore, Tasva & Marigold Lane. The company has strategic partnerships with Designers ‘Shantanu & Nikhil’, ‘Tarun Tahiliani’, ‘Sabyasachi’ and ‘House of Masaba’.
In addition, to cater to the needs of digitally native consumers, ABFRL is building a portfolio of Digital-first brands under its technology led ‘House of D2C Brands’ venture TMRW. TMRW is on a path to building a portfolio of Digital First brands in partnership with founders of emerging brands in the E-Commerce market.
The Company in Sept 2023 completed the acquisition of 51% stake in TCNS Clothing Co. Ltd. TCNS is India’s leading women’s branded ethnic apparel company that designs, markets and retails portfolio of women’s branded apparel across brands W, Aurelia, Wishful, Elleven & Folksong.
For further information, please contact: Janet Arole | AVP & Head, Corporate Communications, Aditya Birla Fashion and Retail Limited | [email protected]