वेस्टसाइड ने अपने लिमिटलेस कैम्पेन के लिए समीरा रेड्डी और स्वस्तिका मुखर्जी के साथ किया सहयोग

Spread the love


कोलकाता, सितंबर 2022: वेस्टसाइड ने हाल ही में समीरा रेड्डी के साथ मिलकर अपने लिमिटलेस कैम्पेन का ऑटम-विंटर एडिशन प्रस्तुत किया था। वेस्टसाइड ब्रांड का समावेशिता, स्वयं के प्रति प्रेम और शरीर के प्रति सकारात्मकता के मूल्यों पर विश्वास है और उन्हें ब्रांड ने हमेशा बढ़ावा दिया है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए वेस्टसाइड ने मशहूर भारतीय अभिनेत्री स्वस्तिका मुखर्जी के साथ भी सहयोग किया है। इस अवसर पर समीरा रेड्डी और स्वस्तिका मुखर्जी ने रूढ़ियों के परे जाकर असली मायनों में लिमिटलेस यानी असीम बनने के बारे में खुलकर बातचीत की।


फैशन, शरीर के प्रति सकारात्मकता और स्वयं के लिए प्रेम के कई अलग-अलग पहलुओं के बारे में इन दोनों ने विस्तार से बातें की। इसके बाद फैशन शो और वेस्टसाइड कम्युनिटी के सदस्यों और फैंस के साथ मुलाकात का भी आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक ऐसी कम्युनिटी का निर्माण करना था जहां हर कोई अपने दिल की बात खुलकर कह सकें और अपना सबसे असली रूप बेझिझक सब के सामने रख सकें।
इस अभियान के बारे में, वेस्टसाइड के कन्ज्यूमर एंड ब्यूटी – हेड, श्री उमाशान नायडू ने कहा, “समीरा रेड्डी और स्वास्तिका मुखर्जी के साथ सहयोग करना बहुत ही स्वाभाविक लगा क्योंकि वे दोनों इस मूल्य प्रणाली की आदर्श अवतार हैं। उनके पास स्टाइल और आत्मविश्वास है और आधुनिक वर्किंग मां के हमारे वर्ज़न की आवाज़ बनने की पूरी क्षमता इन दोनों में हैं। उन्हें साथ लेकर हमारा ब्रांड महिलाओं को सम्मानित कर रहा है और समान सोच वाले लोगों के समुदाय को एक साथ जोड़ रहा है। उनकी सोच, उनका विश्वास वेस्टसाइड ब्रांड के मूल्यों के अनुरूप है।”


समीरा रेड्डी ने कहा, “वेस्टसाइड का बहुत ही प्रभावकारी कैम्पेन लिमिटलेस के साथ अपने सहयोग पर मुझे गर्व है। जहां हर व्यक्ति अपनी बात को बेझिझक कह पाएं ऐसी बातचीत करना हमारा उद्देश्य है। एक फैशन ब्रांड को सुंदरता और आकार की पारंपरिक सीमाओं को लांघते हुए देखना सचमुच बहुत ही नया और ताज़गी भरा है। इसीलिए मैं वेस्टसाइड को इस सहयोग का सबसे सही पार्टनर मानती हूं।”


स्वास्तिका मुखर्जी ने बताया, “प्रत्येक शरीर शानदार है और सम्मान के योग्य है। मैं हमेशा सोचती रही कि हम अपने आप को सुंदरता की प्राचीन समय से चली आ रही परिभाषाओं तक ही सीमित क्यों रखते हैं। लिमिटलेस एक ऐसा प्लेटफार्म है जो हर व्यक्ति को अपना सर्वोत्तम वर्ज़न बनने की प्रेरणा देता है। समावेशिता और शरीर के प्रति सकारात्मकता के वेस्टसाइड के प्रमुख मूल्यों में मैं विश्वास रखती हूं, इसमें माना गया है कि हर कोई सुंदर है और हर किसी को अपने दिल की बात खुलकर कहने और अपने आप को सृजनशील तरीके से अभिव्यक्त करने का अवसर मिलना चाहिए। मेरे लिए वेस्टसाइड यानी लिमिटलेस होना और लिमिटलेस महसूस करना है।”

Author