तनिष्क इस दुर्गा पूजो में मना रहा है ‘रीयल ऐशानीज़ ऑफ़ बंगाल’ का जश्न

Spread the love


बंगाल की महिलाओं का सम्मान

14 अक्टूबर 2023: ढाक की ताल और हर घर में बजाए जा रहे पूजो शंख गानों के साथ चारों ओर पूजो का माहौल छाया हुआ है। बंगाल के इस बहुप्रतीक्षित त्यौहार को मनाने के लिए भारत के सबसे बड़े रिटेल ब्रांड और टाटा परिवार का एक हिस्सा तनिष्क ने प्रस्तुत किया है अपना एक्सक्लूसिव पूजो कलेक्शन – ‘ऐशानी’। तनिष्क का यह सबसे नया कलेक्शन हर महिला में बसी शक्ति की कालातीत भावना को समर्पित है, शक्ति जिसका प्रतिनिधित्व माँ दुर्गा के विभिन्न अवतारों में और ‘रीयल ऐशानीज़ ऑफ़ बंगाल’ द्वारा किया जाता है।

पूजो में जिनका सबसे अधिक महत्त्व होता है, जिनकी सुगंध से पूजो का आरंभ होता है, वह शिउली और काश फूलों से प्रेरित होकर ऐशानी कलेक्शन बनाया गया है। साथ ही पूजो पंडालों की भव्यता का प्रभाव भी इस कलेक्शन पर देखा जा सकता है। अतुलनीय कारीगरी ऐशानी बाय तनिष्क की खासियत है, अलंकृत डिज़ाइन रूपांकनों और नाजुक फिलिग्री काम से सजाए गए, कारीगरों ने अपने हाथों से बनाए हुए आभूषण इसमें प्रस्तुत किए गए हैं। नामचीन बंगाली अभिनेत्री सुश्री मिमी चक्रबोर्ती ने कोलकाता के आईटीसी रॉयल बंगाल में आयोजित एक विशेष समारोह में कलेक्शन का अनावरण किया

इस साल के दुर्गा पूजो के पवित्र अवसर पर, तनिष्क ब्रांड बहुत ही गर्व से खड़ा है आज की महिलाओं के साथ और उनकी आवाज़ को सभी तक पहुंचा रहा है। यह कलेक्शन झूलन गोस्वामी, सहाना बाजपेयी, पारोमिता बनर्जी और मिमी चक्रबोर्ती जैसी, हर स्थिति का सफलतापूर्वक सामना करने वाली, महिलाओं के प्रेरक सफर को सम्मानित कर रहा है।

झूलन गोस्वामी भारत की तेज़ गेंदबाज़, सहाना बाजपेयी समकालीन रवीन्द्र संगीत गायिका और पारोमिता बनर्जी, जो बुनकरों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित सस्टेनेबल डिज़ाइन ब्रांड का नेतृत्व करती हैं; और मिमी चक्रबोर्ती, जिन्होंने रील और रियल दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।

साथ ही तनिष्क ने ‘ऐशानी’ प्लेटफार्म शुरू किया है, जो बंगाल की महिलाओं को सम्मानित करने के लिए बनाया गया है। सामाजिक नियमों की सीमाओं को लांघकर आगे जाने वाली महिलाओं से नॉमिनेशन आमंत्रित करने वाला यह प्लेटफार्म प्रेरणा का स्त्रोत बना है जो उल्लेखनीय सफलताओं का जश्न मनाता है। माँ दुर्गा से प्रेरणा लेते हुए, बंगाल की महिलाओं को सम्मानित करने और अधिक सहयोगपूर्ण, न्याय्य समाज के निर्माण में योगदान देने की तनिष्क की प्रतिबद्धता इस प्लेटफार्म पर दर्शायी जाती है।


ऐशानी कलेक्शन को तनिष्क के कारीगरों ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से तैयार किया है। पंडालों के भावपूर्ण माहौल से प्रेरित होकर बनाए गए फ्लोरल मोटिफ्स के साथ चोकर सेट, एडजस्टेबल टाई-हार, ट्विस्टेड वायरवर्क के कान इयररिंग्स और खूबसूरत इनेमल डिज़ाइन के कंगन – इस कलेक्शन के हर आभूषण में आधुनिकता और परंपरा का मिलाप पाया जाता है।

परंपरा, कारीगरी और डिज़ाइन इन सभी का संगम इस शानदार कलेक्शन में है। पश्चिम बंगाल में सभी तनिष्क स्टोर्स में ऐशानी कलेक्शन उपलब्ध है। पूजो उत्सव के लिए, तनिष्क ने एक आकर्षक ऑफर की घोषणा की है जो उनके उपभोक्ताओं की त्योहारों की खुशियों को सुनहरा बना देगी। उपभोक्ता सोने के मेकिंग चार्ज और डायमंड आभूषणों के मूल्य पर 20%* तक की छूट पा सकते हैं। ऑफ़र सीमित अवधि के लिए ही लागू है।

टाइटन कंपनी लिमिटेड, तनिष्क के रीजनल बिज़नेस मैनेजर – ईस्ट श्री अलोक रंजन ने कहा, “हमारे पूजो कलेक्शन में हम उस अटल, अटूट भावना का सम्मान कर रहे हैं जो हर बंगाली महिला में बसती है – वह भावना जो माँ दुर्गा की शक्ति का ही एक रूप है। यह शक्ति उन्हें प्रेरित करती है बाधाओं को तोड़ने, नई राहें ढूंढने और न केवल स्वयं को बल्कि अपने आसपास के सभी को ऊपर उठाने के लिए। तनिष्क में हम उनकी अद्भुत कहानियों को सभी तक पहुंचा रहे हैं, उनके डायनामिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध व्यक्तित्व को रेखांकित कर रहे हैं। हमारा पूजो कलेक्शन उन्हें और इस पवित्र पर्व को भी सम्मानित करता है। ऐशानी में उन अतुलनीय महिलाओं की कहानियां बयान की गयी हैं जो साहसपूर्वक खड़ी हैं और अपने साथ-साथ दूसरों को भी सशक्त बनाती हैं, प्रेरणा देती हैं।”

नामचीन बंगाली एक्ट्रेस सुश्री मिमी चक्रबोर्ती ने कहा, “पूजो के लिए तनिष्क का शानदार ऐशानी कलेक्शन इस बेहद लोकप्रिय त्यौहार के सार को शामिल करते हुए मनाया गया खूबसूरत जश्न है। यह कलेक्शन विश्वास जताता है कि हर महिला में उसकी अपनी अनोखी कहानी लिखने की शक्ति होती है। प्रेरक और प्रभावी महिलाओं की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ा रहे बंगाल में खुद की मेहनत से सफलता की ऊंचाइयों को छूने वाली महिलाओं को सम्मानित करने की तनिष्क की पहल बहुत ही सराहनीय है, इतनाही नहीं आज की बंगाली महिला के लिए प्रेरणा का स्त्रोत भी है। नाजुक और खूबसूरत शिउली और काश के फूल और पंडालों की भव्यता से प्रेरित होकर बनाए गए यह आभूषण प्रासंगिक तो है, साथ ही पुरानी यादों को ताज़ा करते हैं। इस साल पूजो में तनिष्क का ऐशानी कलेक्शन एक उज्वल चमक बिखेरते हुए हमारी समृद्ध परंपराओं और आधुनिक बंगाली महिलाओं की शक्ति को सम्मानित करेगा।”

Author