ममता शंकर ने पियाली डांस इंस्टीट्यूशन के वार्षिक समारोह की बढ़ाई शान

कोलकाता l बृहस्पतिवार को महानगर स्थित अबन महल में पियाली डांस इंस्टीट्यूशन का तीसरा वार्षिक समारोह आयोजित हुआ. पद्मश्री पुरस्कार विजेता अभिनेत्री और नृत्यांगना ममता शंकर ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम की शान बढ़ाई.






मौके पर सम्राट दत्ता, चन्द्रोदय घोष, पॉली गुहा, सोमनाथ कुट्टी, श्यामल मल्लिक, शान्तनु रॉय, शर्णाभ रॉय, सूर्या बनर्जी और कथा दास बतौर गेस्ट उपस्थित रहे.


मौके पर ममता शंकर ने कहा, मैं आप सभी को यह बताना चाहती हूं कि पियाली मेरे दिल के बेहद करीब है. क्योंकि वह सबसे बेहतर है, इसकी सबसे बड़ी वजह उसकी मां है.
उन्होंने आगे कहा, पियाली की माँ को जब भी मौका मिलता है, वह मेरे लिए मेरी फेवरेट डिश बनाकर ले आती हैं. चाहे वह मेरी फेवरेट सूखी मछली हो या फिर और कोई आइटम.
वहीं पियाली ने कहा, हर साल कुछ बढ़िया करने की सोच रखती हूं. उसी लिहाज़ से तैयारी भी करती हूं.

कार्यक्रम के दौरान एक नृत्य नाटिका ‘नोहि सामान्य’ को पेश किया गया, जिसका निर्देशन पियाली डांस इंस्टिट्यूशन के संस्थापक पियाली दास ने किया. इसके अलावा भरतनाट्यम नृत्य पर पियाली ने दी एक सोलो परफॉर्मेंस. दूसरी तरफ गुरु सम्राट दत्ता और शान्तनु रॉय का एक डुएट परफॉर्मेंस भी रखा गया था. कार्यक्रम के दौरान संस्था के छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावकों ने भी स्टेज पर डांस परफ़ॉर्म किया.