कोर्ट क्रशर्स ने बीजेटी लीग में तीसरा स्थान हासिल किया
कोलकाता l हाल ही में सॉल्टलेक के बीटीए कॉम्प्लेक्स में बंगाल जूनियर टेनिस लीग-2024 का आयोजन किया गया था. उपरोक्त प्रतियोगिता में 6 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें से कोर्ट क्रशर्स टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया. किशन कुमार अग्रवाल(मी एन्ड माय फ्रेंड्स) और राकेश पांडेय(हेक्समेड) इस टीम के ओनर हैं. वहीं एसके अबू अयान, अद्वैत नवनीत अय्यर, सिद्धांत महापात्रा, सुभ्रदीप मुखोपाध्याय, लक्ष्य विमल, अनुष्का साहा, मिहिका रॉय और ऋतुजा साहा इस टीम के खिलाड़ियों में से हैं. इस टीम के मेंटर रहीं अमृता मुखर्जी.
सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि एनजीओ मी एंड माय फ्रेंड्स ने भी उपरोक्त लीग में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.