नृत्यांगना का 29वां वार्षिक कार्यक्रम

Spread the love

कोलकाता l गत बृहस्पतिवार को महानगर स्थित गिरीश मंच में नृत्यांगना और मी एन्ड माय फ्रेंड्स के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘प्रेमांजली’ का आयोजन किया गया था. मौके पर ओडिसी नृत्य के साथ-साथ कॉंटेम्पोरेरी डांस का जलवा देखने को मिला.

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मशहूर ओडिसी डांसर और नृत्यांगना के कर्णधार माया भट्टाचार्या ने कहा, इस वर्ष हम अपना 29वां वार्षिक कार्यक्रम मना रहे हैं. अमूमन 32 छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम ‘प्रेमांजली’ में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते देखा जाएगा.

उन्होंने आगे कहा, मुझे दुःख है कि आजकल छात्र-छात्राओं में शास्त्रीय नृत्य सीखने की इच्छा कम हो रही है. मेरे ख्याल से जो शस्त्रीय नृत्य में पारदर्शी हो जाते हैं, वे किसी भी डांस फॉर्म को आसानी से अपनी गिरफ्त में ले सकते हैं.

इस अवसर पर किशन कुमार अग्रवाल, फाउंडर, मी एंड माय फ्रेंड्स, डॉ. नीता विद्यार्थी, काकली बोस, रीना जाना, पार्थ साहा, बप्पा चटर्जी, साक्षर बसु, तूलिका चक्रवर्ती, अभिनेता पुण्य दर्शन गुप्ता, उत्स भट्टाचार्या सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author

You may have missed