लायंस क्लब ब्रोबन रोड द्वारा कैंसर सावधानी प्रोग्राम बच्चों के लिए किया गया

Spread the love


लायंस क्लब ऑफ़ कलकत्ता ब्राबर्न रोड की तरफ़ से चाइल्डहुड कैंसर कैंप का आयोजन (न्यू टाउन), एक्शन एरिया 1, कोलकाता, में किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में अध्ययन सामग्री, एक्टिविटी बुक्स, चॉकलेट और अन्य उपहार बांटे गये.

यह कार्य क्लब के मेंबर लायन डॉ. अरुण मंगिलक के निर्देशन में कार्यान्वित हुआ। क्लब के अध्यक्ष विवेक हाकिम ने सभी को धन्यवाद दिया.


इस प्रोग्राम में मेंबरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, उपस्थित थे डॉ. अरुण मंगिलक, श्रीमती मांगलिक, श्री रामावतार जरिया, श्रीमती कुसुम भंडारी, श्रीमती उषा जरिया और अन्य सदस्यों ने इसमें अपना योगदान दिया
यह सभी जानकारी भूतपूर्व अध्यक्ष लायन रतनलाल अग्रवाल ने दी।

Author