फोटोशूट का आयोजन
कोलकाता. दुर्गा पूजा के मद्देनजर हाल ही में बेलघरिया के क्रिएटिव डायनामिक टैलेंट नामक संस्था की ओर से एक फोटोशूट का आयोजन किया गया. आपको बता दें, उपरोक्त संस्था के कर्णधार अभिलाषा रॉय और सागनिक बनर्जी हैं. इस दिन अनिर्बान दत्त मजूमदार द्वारा बनाये गए पोशाकों को पहनकर महानगर के प्रसिद्ध मॉडलों तमाल, सोनाली, प्रियंका, सैकत, आयुष्मान, दोलन और मानसी ने फ़ोटोशूट करवाया. मेक-अप की ज़िम्मेदारी सुपर्णा दास बैद्य और मीता दास की थी.