भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपनी ऑनलाइन सेवा को किया और भी दुरुस्त

कोलकाता l कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम, पूर्वी क्षेत्र ने अपनी ऑनलाइन सेवा को और भी दुरुस्त कर लिया है.

घर बैठे आप प्रीमियम पेमेंट से लेकर लोन इंटरेस्ट, लोन रीपेमेंट, एडवांस में प्रीमियम पेमेंट, प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट, पालिसी स्टेटस, लोन स्टेटस, क्लेम स्टेटस, रिवाइवल कॉटेशन, ऑनलाइन रिसीप्ट प्रिंटिंग, प्रीमियम कैलेंडर, पॉलिसी शेड्यूल, पैन रजिस्ट्रेशन तथा एनईएफटी के लिए रिक्वेस्ट डालना, पॉलिसी, पॉलिसी इमेजेस और क्लेम हिस्ट्री देखना, ऑनलाइन लोन तथा ऑनलाइन चेंज ऑफ एड्रेस के लिए रिक्वेस्ट डालना, स्विचिंग ऑफ फंड्स और ऑनलाइन चेंज ऑफ मोड का लुत्फ उठा सकते हैं.

वहीं एलआईसी कस्टमर मोबाइल ऐप्प, एलआईसी वेबसाइट, पेटीएम, फोन पे, गूगल पे, अमेजोन पे, यूपीआई,नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड द्वारा आप एलआईसी के हर तरह के पेमेंट्स कर सकते हैं.