पुत्री दिवस पर भवानीपुर 75 पल्ली ने किया छऊ नर्तकों के बच्चों में वस्त्र वितरण

Spread the love

विश्व पुत्री दिवस पर भवानीपुर 75 पल्ली पूजा कमेटी पुरुलिया के 250 छऊ नर्तकों के बच्चों को वस्त्र वितरित किया । सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए कमेटी पुरुलिया के छऊ गाँव में यह आयोजन किया । इस वर्ष अपनी थीम ‘मानविक’ को सार्थक करते हुए भवानीपुर 75 पल्ली पूजा समिति ने अपनी सीएसआर पहल में यह कार्य किया। कमेटी छऊ नर्तकों की सहायता के लिए आगे आई है जो लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। छऊ एक पारम्परिक नृत्य है जिसमें नर्तक रामायण एवं महाभारत जैसे पौराणिक आख्यानों को अपने नृत्य के माध्यम से जीवन्त करते हैं। इस दुर्गा पूजा कमेटी के सचिव सुबीर दास ने कहा कि कमेटी ने पुरुलिया के चारिदा गाँव में 250 छऊ नर्तकों के बच्चों को वस्त्र वितरित किया है और उनके परिवार के सदस्यों को भी वस्त्र दिये जाएंगे। दुर्गा पूजा के दौरान छऊ नर्तकों के ऐसे 50 परिवारों की सहायता की जायेगी।

Author

You may have missed