श्याम सुंदर कम्पनी ज्वेलर्स का ‘चमक भरा धनतेरस’, 26 ऑक्टोबर से शुरू होकर चलेगा 6 नवम्बर 2021 तक

Spread the love

मुझे ब्रेसलेट पहनने का बेहद शौक है: अंकुश हाजरा

कोलकाता,(नि.स.)l भारतीय संस्कृति में स्वास्थ्य का स्थान धन से ऊपर माना जाता रहा है. यह कहावत आज भी प्रचलित है कि ‘पहला सुख निरोगी काया, दूजा सुख घर में माया’ इसलिए दीपावली में सबसे पहले धनतेरस को महत्व दिया जाता है. जो भारतीय संस्कृति के हिसाब से बिल्कुल अनुकूल है. इसी दिन लोग गहने तथा बर्तन की खरीदारी करते हैं, जो काफी शुभ माना जाता है. इसी बीच ज्वेलरी निर्माताओं में अग्रणी कम्पनी श्याम सुंदर कम्पनी ज्वेलर्स ने अपना धनतेरस ऑफर ‘चमक भरा धनतेरस‘ को लांच कर दिया है. यह ऑफर 26 ऑक्टोबर से शुरू होकर 6 नवम्बर 2021 तक चलेगा. इसकी लॉन्चिंग अभिनेता अंकुश हाजरा और अभिनेत्री फलक रशीद रॉय के हाथों हुआ.

इनके धनतेरस क्लेक्शन्स में डिज़ाइनर हैंड क्रॉफ्टेड गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी, ट्रेडिशनल और ट्रेंडी ब्राइडल ज्वेलरी से लेकर डेजलिंग डायमंड, जेम्स और प्रेशियस स्टोन्स शामिल होंगे.

मौके पर संस्था के कर्णधार श्री रूपक साहा ने कहा, आज से 15 वर्ष पहले हमने चमक भरा धनतेरस की शुरुआत की थी ताकि हर एक ग्राहक धनतेरस के मौके पर गहनों की खरीददारी कर सकें और उस वजह से उनकी ज़िंदगी में खुशियां आये.

आपको बता दें, चमक भरा धनतेरस ऑफर के दौरान गहनों की खरीददारी करने पर डिस्काउंट दिए जाएंगे. इसके अलावा एश्योर्ड गिफ्ट्स भी होंगे.

वहीं अंकुश ने श्याम सुंदर कम्पनी ज्वेलर्स के चमक भरा धनतेरस की लॉन्चिंग सेरेमनी में शामिल होने पर अपनी खुशी जताई.

जब अंकुश से यह पूछा गया कि आपको किस तरह के गहने पसन्द हैं, के जवाब में उन्होंने कहा, अगर गहनों की बात आती है तो मुझे ब्रेसलेट पहनने का बेहद शौक है.

मालूम हो, हाल ही में अंकुश अभिनीत बांग्ला फ़िल्म एफआईआर रिलीज़ हुई है, जिसकी वजह से अंकुश आजकल सुर्खियों में हैं.

इस अवसर पर अर्पिता साहा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author