नेताजी की 125 वीं जयंती पर गरीबों में कम्बल वितरण

Spread the love

कोलकाता l देश आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है. सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर आज हावड़ा ज़िला के शिवपुर स्थित ख़िरदतला गली(21 नम्बर वार्ड) की तृणमूल कार्यकर्ता संतोषी संथालिया की अगुवाई में 200 से भी ज़्यादा गरीब लोगों में शीत वस्त्र तथा कम्बल वितरित किया गया. बता दें, कि पिछले 10 साल से संतोषी संथालिया गरीबों की मदद करती हुई आ रही हैं. इस अवसर पर शिवपुर के ब्लॉक सभापति स्वपन मंडल, प्रधान अथिति के तौर पर सुजय चक्रवर्ती, चन्द्रकान्ति चक्रवर्ती, समाजसेवी बाबलु संथालिया, हावड़ा ज़िला के तृणमूल पार्टी के साधारण सम्पादक महेंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author