साकार हुआ भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ का सपना
कुछ समय पहले भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ की ओर से भारत सरकार के रेल मंत्रालय एवं श्रम मंत्रालय के सामने 13 मांगों को रखा गया था. उसके पूरे होने की खुशी में आज महानगर के गरिया स्थित बाबुमोशाई बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शरीक हुये भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार, संग हैं अन्य लोग.