ऑर्गेनिक क्लोथिंग ब्रांड खुदे लांच
पर्यावरण के साथ नाइंसाफी हुई है: सुदीप्ता चक्रवर्ती
कोलकाता l शुक्रवार को तनुज वोकेशनल ट्रेनिंग सोसाइटी की ओर ओर से ऑर्गेनिक क्लोथिंग ब्रांड खुदे को टॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों एवं धापा इलाके में रह रहे पिछड़े वर्ग के बच्चों की उपस्थिति में लांच किया गया.
आपको बता दें, तनुज वोकेशनल ट्रेनिंग सोसाइटी के संचालन की बागडोर प्रसिद्ध डिज़ाइनर अनुश्री मलहोत्रा और सोशल वर्कर अर्पिता चक्रवर्ती के हाथों में है. उनकी यह एनजीओ पिछले कुछ समय से औरतों और बच्चों के विकास के लिए काम कर रही है. इस अवसर पर वहां उपस्थित सभी फिल्मी हस्तियों को सोसाइटी से जुड़े बच्चों के साथ रैम्प वॉक करते देखा गया.
मौके पर अनुश्री मलहोत्रा ने कहा, हम साइंस सिटी के पास स्थित धापा में रह रहे पिछड़े वर्ग के औरतों और बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें गार्मेंट्स मैन्युफैक्चरिंग के काम पर लगा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, फिलहाल हम ऑर्गेनिक और नेचुरल फेब्रिक क्लोथिंग पर काम कर रहे हैं, जो भारतवर्ष में पहला और अद्वितीय है.
दूसरी तरफ अभिनेत्री चंद्रेयी घोष ने कहा, अनुश्री को देखा गया है कि वो हमेशा ऐसे लोगों को बढ़ावा देती हैं, जो कुछ करने की इच्छा रखते हैं.
आपको बता दें, चंद्रेयी फिलहाल मंटू पायलट-2 की शूटिंग में बिजी चल रही है.
इस तरह के कार्यक्रम से जुड़ना हमारे लिए आशीर्वाद है, जी हां, मौके पर अभिनेता ओम साहनी और अभिनेत्री मिमी दत्ता ने कुछ ऐसी ही बातें कही.
ऐसे कार्यक्रम की वजह से काफी सकारात्मक ऊर्जा फैलती है, जी हां, कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री अनुराधा मुखर्जी ने उपरोक्त बातें कही.
कार्यक्रम का लुत्फ उठाते हुए अभिनेत्री सुदीप्ता चक्रवर्ती ने कहा, काफी समय से पर्यावरण के साथ नाइंसाफी हो रही है. वक़्त आ चुका है जब ऑर्गेनिक उत्पादों का इस्तेमाल करना बेहद ज़रूरी है. पर्यावरण संरक्षण के लिए यह महत्वपूर्ण है. और अनुश्री ने इसका बीड़ा अपने कंधों पर उठाया है. इसके लिए मेरी तरफ से उनको ढेरों शुभकामनाएं.
आपको बता दें, सुदीप्ता बहुत जल्द निर्देशक सुमन घोष की आगामी हिंदी फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करेंगी.
मैं यहां खुशियां बांटने के लिए आई हूँ, जी हां, रैंप वॉक का लुत्फ उठाते हुए अभिनेत्री व फ़िल्म निर्माता सम्पूर्णा लाहिड़ी ने उपरोक्त बातें कही.
आपको बता दें, उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी मिमी नामक एक बंगला फ़िल्म रिलीज़ होने के कगार में है.
वही अभिनेत्री सोहिनी सरकार ने कहा, ये एक ऐसा कार्यक्रम है जहां बच्चें रैम्प वॉक करेंगे, इसलिए हमसे ज्यादा खुशी उन्हें मिलेंगी. आपको बता दें, कौशिक गांगुली की आनेवाली फ़िल्म कबाडी कबाडी में सोहिनी को अभिनय करते देखा जाएगा.
मौके पर अभिनेत्री देबजानी चटर्जी ने कहा, वाकई यह एक बढ़िया प्रयास है.
अभिनेत्री गुलशन आरा खातून का कहना है, ये कार्यक्रम मेरे ज़नदगी की सबसे यादगार पल साबित हुई है. आपको बता दें, लुकोचुरी और चीने बादाम खातून की आनेवाली फिल्मों में खास है.
मौका मिले तो मैं इनको पर्सनली मदद करने की इच्छा रखता हूं, जी हां, मौके पर विश्वजीत रॉय, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, ने कुछ ऐसी ही बातें कही.
इस अवसर पर अर्पिता चक्रवर्ती, भारती रुद्र, मोहम्मद बिलाल खान, मनीषा बासु, काउंसिलर, 87 नम्बर वार्ड, साउदर्न एवेन्यु, सुशील शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.