संगीतकार उषा उत्थुप और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्र कपूर को विद्यासागर मातृभाषा सम्मान मिला

Spread the love

कोलकाता l अर्बन स्टेट लैंग्वेज एक्टिविटीज एसोसिएशन ने पिछले 3 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा को ध्यान में रखते हुए एक अभिनव पहल की है। विद्यासागर मातृभाषा सम्मान उन लोगों को सौंपा जा रहा है जो लंबे समय से इस भाषा का सम्मान करते हुए काम कर रहे हैं, भले ही वे बंगाली न हों। यूको बैंक कोलकाता द्वारा आयोजित इस बार यह सम्मान संगीतकार उषा उत्थुप और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्र कपूर को दिया गया। न्यूटाउन में स्टेट बैंक लीडरशिप ऑडिटोरियम में उन्हें माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह और 25,000 रुपये का चेक सौंपा गया। इस अवसर पर सीईओ सोमशंकर प्रसाद, आशीष रॉय, मणिशंकर दुबे और कई अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने संक्षिप्त भाषणों के माध्यम से कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला।

Author

You may have missed