मी एंड माय फ्रेंड्स ने अलोकेन्दु बोध निकेतन रेसिडेंशियल में रह रहे लोगों में बांटी खुशियां
गौ सेवा में भी अपनी संस्था पूर्ण रूप से काम करेगी: Iकिशन कुमार अग्रवाल
कोलकाता, (नि.स)l रविवार को काकुरगाछी स्थित एनजीओ अलोकेन्दु बोध निकेतन रेसिडेंशियल में रह रहे लोगों में एनजीओ मी एंड माय फ्रेंड्स ने खुशियों का संचार किया. दरअसल उन्होंने वहां रह रहे 65 से भी अधिक बच्चों, बड़ों और बूढों में स्टील के प्लेट्स से लेकर, सेनिटाइजर, डेटॉल सहित ज़रूरत की सामग्री बांटी. उन सभी को भोजन भी करवाया.
आपको बता दें, अलोकेन्दु बोध निकेतन रेसिडेंशियल का उद्देश्य उपचारात्मक शिक्षण-प्रशिक्षण और अन्य परिष्कृत प्रक्रियाओं और विधियों के माध्यम से मानसिक रूप से मंद भाषण दोषपूर्ण और अपाहिज लड़कों तथा लड़कियों और युवा-वयस्कों और बुजुर्गों का पुनर्वास करना और उन्हें सामाजिक और राष्ट्रीय बोझ के बजाय उपयोगी नागरिक बनाना है.
मौके पर मी एंड माय फ्रेंड्स के फाउंडर श्री किशन कुमार अग्रवाल ने कहा, महानगर में ऐसे कई लोग हैं जिनका खुशियों से दूर-दूर का कोई भी वास्ता नहीं है. ऐसे लोगों में खुशियों का संचार करना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है.
उन्होंने आगे कहा, अगले महीने से गौ सेवा में भी अपनी संस्था पूर्ण रूप से काम करेगी.
वहीं वरुण गर्ग, मेंबर, मी एंड माय फ्रेंड्स ने कहा, इस महत्वपूर्ण सेवा कार्यक्रम में धीरे-धीरे परिवार के लोग भी जुड़ रहे हैं. यह देख कर खुशी मिल रही है.
‘समाज में कई ऐसे लोग हैं जिनको मदद की जरुरत है. इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम को लोगों तक पहुंचाने और उन्हें जागरुक करने की आवश्यकता है,’ जी हां, मौके पर मी एंड माय फ्रेंड्स की मेंबर आस्था अग्रवाल ने कुछ ऐसा ही कहा.
दूसरी तरफ अलोकेन्दु बोध निकेतन रेसिडेंशियल के रेसिडेंशियल इंचार्ज, शिबू दत्ता ने कहा, अलोकेन्दु बोध निकेतन रेसिडेंशियल एक स्पेशल स्कूल कम होस्टल है. यहां थेरेपी के माध्यम से भी यहां के लोगों की चिकित्सा की जाती है, जिसमें डांस थेरेपी, म्यूजिक थेरेपी, फिजियोथेरेपी, आक्यूपेशन थेरेपी, हाइड्रो थेरेपी इत्यादि शामिल है. इसलिए अक्सर हम सभी एनजीओ से निवेदन करते हैं कि वे भी हमारी संस्था से जुड़े और मदद करें.
वहीं मी एंड माय फ्रेंड्स के अन्य सदस्यगण संजय झा, सुनील कुमार जैन, हरीश मोदी, ममता अग्रवाल, सीमा गौरिसरिया, उषा गादिया और कोमल ने भी मी एंड माय फ्रेंड्स के कार्य की सराहना की.