पूर्व कोलकाता गणगौर महोत्सव का आयोजन
कोलकाता,(नि.स.)l सोमवार को महानगर स्थित रोज़ बैंक्वेट हाल में पूर्व कोलकाता माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में पूर्व कोलकाता गणगौर महोत्सव का आयोजन किया गया था. मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष हेमन्त मारदा ने कहा, नई पीढ़ियों को राजस्थानी संस्कृति से अवगत करवाने हेतु पिछले कुछ समय से गणगौर महोत्सव का आयोजन करते हुए आ रहे हैं. दरअसल यह शिव-पार्वती की पूजा है. न सिर्फ अविवाहित महिलाएं इस पर्व में शामिल होती हैं, बल्कि विवाहित महिलाएं भी बढ़चढ़कर इसमें हिस्सा लेती हैं.
इस अवसर पर अभिषेक बासु, तन्नी चौधरी, सुमा दे, श्रेया कर, तेजस गांधी सहित कई लोग मौजूद थे.