AUGUSTINE CRICKET LEAGUE में एशियन इंटरनेशनल स्कूल ने मारी बाज़ी

Spread the love

हमारे देश में क्रिकेट को धर्म के तौर पर माना जाता है: अमिताभ चौधरी

कोलकाता,(नि.स.)l गत सोमवार को पानिहाटी स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में सेंट आँगस्टीन्स डे स्कूल श्यामनगर और बैरकपुर के संयुक्त तत्वावधान में 3 दिवसीय इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता ‘आँगस्टीन क्रिकेट लीग’ की शुरुआत हुई थी. उक्त प्रतियोगिता में कुलमिलाकर आठ स्कूलों एशियन इंटरनेशनल स्कूल, सेंट क्लेरेट स्कूल, सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल, जूलियन डे स्कूल, कल्याणी, साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल, गॉस्पेल होम स्कूल, सेंट अगस्टीन्स डे स्कूल श्यामनगर और बैरकपुर ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.

मौके पर अमिताभ चौधरी, सीईओ, सेंट आँगस्टीन एडुकेशन सोसाइटी, ने कहा, कोरोना महामारी की वजह से पिछले कई साल से सारे बच्चे घर पर अपने आप को बंद कर लिया था. लेकिन अब इस क्रिकेट लीग के आयोजन के बहाने हम उनसे यह कह रहे हैं….आओ एक साथ मिलकर क्रिकेट खेलते हैं. और इसी सिलसिले में कुलमिलाकर आठ स्कूलों ने हिस्सा लिया. उन्होंने आगे कहा, वैसे हमारे देश में क्रिकेट को धर्म के रूप में माना जाता है. और यह हमारी सोशल रिस्पांसिबिलिटी भी है कि हम समाज के लिए इस खेल की स्पिरिट को बरकरार रखें.

प्रतियोगिता के विजेता रहे एशियन इंटरनेशनल स्कूल. सेंट क्लेरेट स्कूल को फर्स्ट रनर-अप का स्थान मिला. वहीं सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल को सेकेंड रनर-अप का खिताब मिला. आखिरकार जूलियन डे स्कूल ने थर्ड-रनर अप का स्थान अपने नाम किया.

इस अवसर पर रेवरेन्ट रोडनी बर्नेयो, प्रधानाध्यापक, सेंट आँगस्टीन डे स्कूल, श्यामनगर, जेनेट कैस्पर चौधरी, अध्यक्ष, सेंट आँगस्टीन एडुकेशन सोसाइटी, झूमा विश्वास, प्रधानाध्यापिका, सेंट आँगस्टीन डे स्कूल, बैरकपुर, सानुश्री सरखेल, कृष्णेन्दू बागची, शनाया, भावना सहित कई लोग मौजूद थे.

Author