गरीबों में बाटें अन्न

कोलकाता l एक बार फिर से केंद्रीय विद्यालय बैरकपुर के 1996 तथा 2000 के भूतपूर्व छात्र-छात्राओं ने मिलकर गरीबों की सहायता की. उन्होंने पूरे नवरात्रि तक बैरकपुर स्टेशन के आसपास रह रहे गरीब लोगों को भरपेट भोजन करवाया.



इसमें पार्थ दे, अनामिका सिंह,तन्मय दास, परविंदर भारती, अमित रॉय, स्वराज लाल, गोविंद मंडल और राजकुमार तिवारी का नाम उल्लेखनीय है.