रक्तदान शिविर का आयोजन
कोलकता l रविवार को बिधाननगर स्थित बिधान गार्डन्स में श्याम मंदिर न्यूटाउन और जलसूत्र परिवार के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस रक्तदान शिविर में लोगों को बढ़चढ़कर रक्तदान करते देखा गया. जिन लोगों ने रक्तदान किया उनको सुपर हीरो का खिताब दिया गया.
मौके पर श्री श्याम मंदिर न्यूटाउन के सदस्य श्री सुधीर गुप्ता ने कहा, हमारे साथ 26 सहयोगी संस्थाये जुड़ी हुई हैं, जो सम्पूर्ण रूप से हमारा सहयोग कर रहे हैं. इसलिए हम इसे रक्तदान महोत्सव करार दे सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा, हम आशा करते हैं कि अमूमन 550 से 600 लोग रक्तदान करेंगे.
रक्तदान करने के उपरांत जलसूत्र परिवार की ओर से सुजीत अग्रवाल ने कहा, रक्तदान करना काफी पुण्य का काम माना जाता है. ऐसा करने से दिल को काफी सुकून मिलता है.
वहीं पहली बार रक्तदान करने आई ज्योति लखोटिया ने कहा, मुझे लगता है, यह श्याम बाबा की ही कृपा है, जिस वजह से आज मैं रक्तदान कर पाई हूँ. उम्मीद करती हूं कि आगे चलकर भी मैं लोगों के काम आऊंगी.