हिन्दू सत्कार समिति का वार्षिक आम बैठक सम्पन्न
कोलकाता l शनिवार को हिन्दू सत्कार समिति की वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया था. उपरोक्त कार्यक्रम समिति के भवन में ही सम्पन्न हुआ. इस दौरान नई संचालन कमेटी का गठन किया गया.
सभापति बने शम्भूनाथ गांगुली वहीं सहकारी सभापति के लिए अनूप दांव, संजय दुग्गड़ और आशीष दास को चुना गया. साधरण सम्पादक का पद संदीप कुमार मुखर्जी को सौंपा गया. युगल सम्पादक बनें अलोक दे और अंजन बनर्जी. सह-सम्पादक के लिए मृत्यंजय रॉय और अनन्त सिंह रॉय को चुना गया. हिसाब-किताब की देखरेख के लिए सब्यसाची घोष का चयन किया गया. दूसरी तरफ प्रमुख सदस्य के तौर पर राजीब शंकर बिद, संजय रॉय, अपूर्व मंडल, सुजय रॉय, चंदन घोष, हिज़ल चटर्जी और अजय पाल होंगे. इसके अलावा इसी दिन हिन्दू सत्कार समिति का न्यासी मंडल का भी चुनाव हुआ. इसके लिए कंचन कुमार रॉयचौधरी, अनिल बरन तिवारी, संदीप कुमार मुखर्जी, सब्यासाची घोष, राजीव शंकर बिद, संजय रॉय और शम्भूनाथ गांगुली आगामी 5 वर्षो तक कार्यभार संभालेंगे. यहां तक कि इन पर भूतनाथ मंदिर का दायित्व भी दिया गया है.