त्रिपुरा की विशिष्ट समाज सेविका एवम राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन की त्रिपुरा अध्यक्ष संहिता दत्ता ने अगरतला के Dy Sp सहित स्थानीय पुलिस व आर्मी जवानों को किया सम्मानित
अगरतला. २३/०६/२०२२ को त्रिपुरा राज्य में चुनावी माहौल को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा धारा १४४ लगाने के बाद चुनावी बंदोबस्त कर रहे DY SP प्रणव दास सहित पोलिस अधिकारी एवं आर्मी के जवानों को अगरतला में अलग, अलग जगहों पर कर रहे सुरक्षा को देखते हुए एसोसिएशन की अध्यक्ष संहिता दत्ता ने उनसे मिलकर उन्हें सम्मानित कर उनके कार्यों की सराहना की।
बातदे की संहिता दत्ता की समाज सेवा को देखते हुए शासन प्रशासन एवम स्थानीय लोगों में एक अच्छे समाज सेविका की पहचान बना चुकी हैं जो काबिले तारीफ है।
उनकी समाज सेवा को देखते हुए DY SP प्रणव दास सहित पोलिस अधिकारी एवं आर्मी के जवानों ने भी उनके कार्यों की सराहना किया, ज्ञात हो कि राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के त्रिपुरा राज्य अध्यक्षा संहिता दत्ता के इस कार्य में एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव नवीन कुमार सर्राफ, चिन्मय चक्रबर्ती, सोमा भटाचारिया, एवम अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।