राम, लक्ष्मण और सीता की प्रतिमाओं का अनावरण
कोलकाता l शनिवार को महानगर के पाथुरिया घाट स्थित गंजेश्वरी मंदिर में भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय और चिंता संघ की महिला प्रदेश अध्यक्ष किरण शर्मा ने इस शुभ कार्य को अंजाम दिया. मौके पर किरण शर्मा ने कहा, हम सभी 2020 में आई कोरोना महामारी की चपेट में आ गए हैं और इस संकट से एकमात्र भगवान की हम सभी को निजात दिला सकते हैं. इसलिए यह आयोजन किया जा रहा है. देखा जाए तो हिंदुओं ने राम-सीता की पूजा करना बिलकुल ही बंध कर दिया है. इसलिए मैंने खुद चलकर यह उद्द्योग लिया है. उन्होंने आगे कहा, आजकल की नई पीढ़ी मंदिरों में जाना बिलकुल पसंद नहीं करते हैं. उनमें यह विश्वास जगाना है कि भगवान का कोई भी विकल्प नहीं होता.