जरूरतमन्दों में बांटे कपड़े
हाल ही में सुहृद क्लब और व्यामागार के संयुक्त तत्वावधान में अयोध्या पहाड़ स्थित जादूगोरा के विद्यासागर शिशुनिकेतन में पढ़ रहे 150 से भी ज्यादा बच्चों के लिये शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया था. इसके अलावा बच्चों में खाने की सामग्री से लेकर कम्बल, चादर, मच्छरदानी और कपड़े भी बांटे गये. अमूमन 50 सदस्यों की एक टीम ने इसको अंजाम दिया.
इस अवसर पर मदनमोहन गूरे, परेशनाथ कौर, अजित साऊ, राणा सेन, अशोक दे, प्रशांत पात्र, रवींद्रनाथ जाना, प्रबाल कुमार, अनिल दास, सुरजीत कुंडू, अनूप कुमार घोष, पिऊ विश्वास, रामनाथ मुर्मू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.