बीआरएमजीएसयू ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
कोलकाता,(नि.स.)l 21 फरवरी को दिल्ली के अक्षरा थिएटर हॉल में आश्रय साहित्य अकादमी और भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक यूनियन (बीआरएमजीएसयू) के संयुक्त तत्वावधान में धूमधाम से ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ मनाया गया. भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक यूनियन के सर्वभारतीय सभापति परिमल कांति मंडल के नेतृत्व में विभिन्न राज्य के प्रतिनिधियों ने इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान परिमल कांति मंडल ने कहा, बिना किसी रोकटोक के हमेशा मातृभाषा की चर्चा होनी चाहिए, यानी कि बांग्ला भाषा की चर्चा. आपको बता दें, इस अवसर पर मंडल ने सभी बंगाली शुभचिंतकों को लेकर इंटरनेशनल बेंगोली असोसिएशन(आईएनबीए) का गठन किया. पूरे विश्व में बांग्ला भाषा और बंगालियों के मौलिक अधिकारों पर काम करेगी इंटरनेशनल बेंगोलीअसोसिएशन. मंडल ने अपने वक्तव्य में आगे कहा, गत 10 फरवरी 2023 को भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक यूनियन से जुड़े 10 लाख असंगठित मज़दूरों के लिए भारत सरकार के श्रम मंत्रालय और रेल मंत्रालय की ओर से 20 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य एवं जीवन सुरक्षा योजना के अंतर्गत आनेवाली ‘रक्षा कवच’ को लागू कर दिया गया है, जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है. इस अवसर पर श्री किशोर तरफदार (उत्तर प्रदेश), डॉ. देबज्योति गायन (दिल्ली), मुकेश शुक्ला (उपाध्यक्ष सीडब्ल्यूएस), श्री अशोक कुमार मंडल (बीआरएमजीएसयू राजस्थान), सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आरआर बाग, श्री विद्याधर मल्लिक (बीआरएमजीएसयू के साधारण सम्पादक), समाजसेवी श्री दीपक सामंत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.