बीआरएमजीएसयू की अनोखी पहल

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l गुड्सशेड के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर आ चुकी है. राजस्थान राज्य के वेस्ट सेंट्रल ज़ोन तथा नार्थ वेस्टर्न ज़ोन के गुड्सशेड के श्रमिकों के लिए बीमा सर्टिफिकेट मुहैया करवाने की प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है. इसके अलावा राजस्थान यूनिट की कार्यप्रणाली किस तरह से आगे बढ़ेगी इसकी रूपरेखा भी तैयार हो चुकी है. यह सभी कार्य राजस्थान राज्य के भारतीय मालगोदाम श्रमिक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.परिमल कांति मंडल की अगुवाई में हुआ है. इसके अलावा जबलपुर डिवीज़न, कोटा डिवीज़न, भोपाल डिवीज़न, अजमेर डिवीज़न और जोधपुर डिवीज़न के गुडशेड्स के लिये कार्यकारी कमेटी का भी गठन  किया गया है. इस अवसर पर अजमेर डिवीज़न के डीआरयूसीसी मेंबर और अजमेर डीआरएम ऑफिस के लीगल एडवाइजर दीपक शर्मा, डेप्यूटी फाइनांशियल एडवाइजर व चीफ अकाउंट्स ऑफिसर राकेश शर्मा, पूर्व आरटीसीसीटीआईटी वेस्ट सेंट्रल रेलवे सी एल माथुर, केंद्रीय कमेटी के सदस्य आशीष बाउरी और प्रशांत भद्र, बीआरएमजीएसयू ज़ोन के नेता अशोक मंडल तथा राजू सरकार सहित कई लोग मौजूद थे.

Author

You may have missed