एक शाम कान्हा के नाम
कोलकाता,(नि.स.)I सोमवार को जलसूत्र परिवार की ओर से महानगर स्थित बिधान गार्डन-1 में खाटू श्याम बाबा का दरबार सजाया गया. उपरोक्त कार्यक्रम का नाम एक शाम कान्हा के नाम रखा गया था. इस अवसर पर श्याम प्रभु का भव्य श्रृंगार किया गया. छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. आगे चलकर अखंड ज्योति और आरती के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ.
देश के प्रसिद्ध भजन गायकों ने श्याम प्रभु के दरबार में हाजिरी दी. इनमें से अनूप जलोटा, संजय मित्तल, कन्हैया मित्तल, रवि बेरीवाल, आशीष सुल्तानिया, श्याम अग्रवाल और पूजा नथानी प्रमुख थे. इस अवसर पर महाराज श्री महेंद्र, सिंह जी चौहान, महाराज श्री पुरूषोत्तम जी शर्मा, सुजीत अग्रवाल, विजय चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.