ड्राइव हृदया, सीज़न-5 का आयोजन

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l रविवार को महानगर में रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता ओल्ड सिटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम ड्राइव हृदया, सीज़न-5 का आयोजन किया गया था. आपको बता दें, ड्राइव हृदया प्रॉजेक्ट के तहत एक कार रैली का आयोजन किया जाता है और इससे जुटाई गई राशी को गरीब बच्चों की चिकित्सा में इस्तेमाल किया जाता है. इस साल इवेंट से जुड़े एक अनोखे कैलेंडर ‘कैलेंडर कार्निवल’ को अभिनेता विक्रम चटर्जी के हाथों लांच किया गया.

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रोटरी क्लब ऑफ कोलकाता ओल्ड सिटी के प्रॉजेक्ट ‘ड्राइव हृदया’ के चैयरमेन सुरजीत काला ने कहा, इस प्रॉजेक्ट की शुरुआत 2017 में हुई थी. यूं माने तो इस वर्ष कुछ कमाल ही हो गया है. इस साल अमूमन 200 गाड़ियां इस फैमिली ट्रेज़र हंट कार रैली में योगदान कर रहे हैं, जो पूरे पश्चिम बंगाल में एक रिकॉर्ड कायम करता है. सुरजीत ने आगे कहा, इस प्रॉजेक्ट के तहत जो पैसे इकट्ठे होंगे वह उन गरीब बच्चों की चिकित्सा के लिए इस्तेमाल किये जायेंगे जो जन्मजात हृदय रोग के शिकार हैं. वहीं विक्रम ने कहा, इस कार्यक्रम को लेकर इनके आयोजक काफी पैशनेट हैं, और किसी भी काम के प्रति इतनी जुनून हो, तो भला ऐसे कार्यक्रमों में आने से अपने आप को कैसे रोका जा सकता है. इस अवसर पर निर्देशक व अभिनेता तथागत मुखर्जी, कोरियोग्राफर सुदर्शन चक्रवर्ती, रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता ओल्ड सिटी के प्रेसिडेंट ज्वेल चौधरी, सैनी ग्रुप के सीईओ तपन पटनायक सहित कई गणमान्य  लोग मौजूद थे.

Author