लायंस क्लब द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सेवा कार्य

Spread the love

लायन्स क्लब आफ कलकत्ता ब्रेबोर्न रोड के सदस्यों ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दक्षिण कलकत्ता सेवाश्रम अनाथालय में ५४ बच्चों के बीच भोजन और फ्रूट/चाकलेट/जूस वितरित किया.

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल, विरेन्द्र दुग्गड़, जयेश सांघवी, सुनिता दुग्गड़, अध्यक्ष सुशील दुग्गड़ और सचिव विवेक हकीम उपस्थित रहे.

मौके पर सभी क्लब मेंबरों ने बच्चों के साथ मिलकर समय बिताया.

मालूम हो कि लायंस क्लब ब्रेबोर्न रोड प्रत्येक महीने कम से कम दो बार सेवा कार्य में आपने आप को व्यस्त रखते हैं.

Author