कोलकाता सेन्टर फ़ॉर क्रियेटिविटी ने मनाया चैत्र उत्सव

Spread the love

12 अप्रैल, शुक्रवार की शाम को दर्शकों से भरे अपने एम्फीथियेटर में अनामिका कला संगम ट्रस्ट के अंतर्गत कोलकाता सेंटर फ़ॉर क्रिएटिविटी ने चैत्र-उत्सव का आयोजन किया। श्री राम एवं श्री लक्ष्मी जी की संगीतमय, सस्वर आराधना से पूरा थियेटर गूँज उठा। भारतीय संस्कृति संसद के सहयोग से ये कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। संसद की उपाध्यक्षा डॉ तारा दूगड़ के कुशल निर्देशन एवं संचालन में सर्वश्रीमती मीता गाडोदिया, ऋचा अग्रवाल एवं नंदिनी सराफ की सुमधुर प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया।

ऐसे आयोजनों के द्वारा के.सी.सी ने कोलकाता के सांस्कृतिक मंच को काफ़ी समृद्ध किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटर की निदेशिका श्रीमती प्रमिला शाह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Author