लायंस क्लब ब्रबोन रोड द्वारा प्रचंड गर्मी में शरबत और नींबू पानी का वितरण

Spread the love

गत 15 दिनों से कोलकाता के विभिन्न इलाकों में नागरिकों को लायंस क्लब ब्रबोन रोड की ओर से प्रचंड गर्मी में शरबत और नींबू पानी वितरण किया गया. लायंस क्लब ब्रबोन रोड जिला 322 बी 1 की प्रमुख क्लब है. लगभग 50 मेंबरों ने आर्थिक सहायता देकर यह कार्य एक महीना चलाने का निर्णय लिया, जिससे इस प्रचंड गर्मी में नागरिकों को बहुत ही अच्छा अनुभव हुआ. लायन मेंबरों द्वारा खुद खड़े रहकर यह कार्य किया गया. इस कार्यक्रम में लायन विवेक हाकीम, मनोज अग्रवाल, आत्मा राम सोनी, प्रेसिडेंट सुशील दुग्गड़ एवं अन्य ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. यह सभी जानकारी भूतपूर्व प्रेसिडेंट लायन रतनलाल अग्रवाल ने दी.

Author