गणेश पूजा का आयोजन

Spread the love

कोलकाता l बृहस्पतिवार को महानगर स्थित कस्बा के 1822, राजडंगा मेन रोड में ऑल बंगाल मेंस फ़ोरम की ओर से गणेश पूजा का आयोजन किया गया था. इस वर्ष इनकी पूजा ने चौथे वर्ष में पदार्पण किया. सामाजिक पृष्टभूमि के मद्देनजर इस वर्ष पूजा की थीम ‘बरिश धरा माझे शांतिर बारी’ रखा गया. उद्घाटन के दौरान काउंसिलर लिपिका मन्ना, अरुंज्योति भिक्खु, तरसेम सिंह, गौरव सिंह रॉय, शंख चटर्जी, हबीब राणा, सुमित मुखर्जी, अशोक भद्र सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author