जमात-ए-इस्लामी हिन्द का संवाददाता सम्मेलन
कोलकाता l शनिवार को महानगर स्थित प्रेस क्लब में जमात-ए-इस्लामी हिन्द, पश्चिम बंगाल की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. संवाददाता सम्मेलन के दौरान जमात-ए-इस्लामी हिन्द के राष्ट्रीय सचिव रह्मातुनिसा ने कहा, पूरे देश में महिलाओं के साथ दिन-प्रतिदिन जिस तरह से अत्याचार हो रहे हैं उसकी रोकथाम के लिए हमारी संस्था ने एक ठोस कदम उठाया है. इसके तहत हम 1 सितम्बर 2024 से लेकर 30 सितम्बर 2024 तक एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएंगे, जिसका मूल मंत्र होगा ‘नैतिकता स्वतंत्रता का आधार’.
उन्होंने आगे कहा, नैतिकता का सम्बंध अन्य लोगों के हितों से है, समाज के हितों से है, यहां तक कि ईश्वर के हितों से भी यह जुड़ी हुई है. इसलिए उपरोक्त अभियान के दौरान हम सभी मनुष्य में नैतिकता के बोध का संचार करेंगे.
इस अवसर पर डॉ. मसीऊर रहमान, अध्यक्ष, जमात-ए-इस्लामी हिन्द, पश्चिम बंगाल, मंज़ूरा खातून, सचिव, जमात-ए-इस्लामी हिन्द, पश्चिम बंगाल सहित कई लोग मौजूद थे.