महानगर में अप्सरा द डिज़ाइनर स्टूडियो की लांन्चिंग

कोलकाता, नि.स। वुमन ऑफ द यूनिवर्स-2019 का खिताब जीत चुकी कोलकाता की अप्सरा गुहा ठाकुरता ने हाल ही में अपने खुद का फैशन ब्रांड अप्सरा द डिज़ाइनर स्टूडियो को लांच किया है. कॉलेज के दिनों से ही उन्होंने ये शौक पाल रखा था. मॉडलिंग की दुनिया में प्रवेश करने के बाद उन्होंने इसको अंजाम देने की ठान ली थी. फिलहाल कोरोना महामारी के मद्देनजर वे सिर्फ महिलाओं की पोशाक बनाने में लगी हुई हैं. ये पोशाक समसामयिक होने के साथ-साथ किफायती भी है. और होगी भी क्यों ना जिन्होंने वुमन ऑफ द यूनिवर्स-2019 का खिताब जो जीता है, यानी फैशन की परिभाषा उनसे और बेहतर कौन समझ सकता है. लिहाजा महिलायें अपने फैशन सेंस में इजाफा करने के लिए अप्सरा द डिज़ाइनर स्टूडियो को चुन सकती हैं.
आपको बता दें, अप्सरा बहुत जल्द पुरुषों के लिए पोशाक भी लांच करनेवाली हैं.