साइंस सिटी में प्रदर्शनी का आयोजन, चलेगा 31ऑक्टोबर तक

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l  महानगर स्थित साइंस सिटी में सेंट्रल कलकत्ता साइंस ऐंड कल्चर ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर युथ के तत्वावधान में आयोजित 24 वें राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आज उद्घाटन सांसद सौगत रॉय के हाथों हुआ. प्रदर्शनी 31ऑक्टोबर 2021 तक दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा. ‘जर्नी टुवर्ड्स मेग्नीफिशिएंट इंडिया इन 75 इयर्स’ के थीम पर आयोजित यह प्रदर्शनी विज्ञान तथा प्रौधोगिकी की विस्तृत जानकारी देने से लेकर देश की सांस्कृतिक विरासत के बारे में लोगों को अवगत करवाना, मेघावी छात्र-छात्राओं की मदद करना इत्यादि के लिए ही लगाया गया है.

मौके पर संस्था के मुख्य महासचिव श्री निमाई चन्द्र प्रामाणिक ने कहा, स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने तक भारतवर्ष   प्रगति के पथ पर किस मुकाम पर पहुंचा है, इसको हम प्रदर्शनी द्वारा समझाने की कोशिश कर रहे हैं. यहां भारत सरकार तथा पश्चिम बंगाल सरकार की कई संस्थाओं ने स्टॉल लगाया है.
दूसरी तरफ संस्था के महासचिव श्रीमती रीता पाल ने कहा, प्रदर्शनी के दौरान साइंस के प्रॉजेक्ट्स पर कम्पटीशन का आयोजन भी किया गया है, ताकि प्रतिभागियों को बढ़ावा मिलें.

इस अवसर पर सांसद सौगत रॉय ने कहा, पिछले 12 वर्षों से मैं इस एग्जिबिशन से जुड़ा हुआ हूं. हमारा देश कृषि, विज्ञान, स्पेस, एटॉमिक एनर्जी इत्यादि क्षेत्र में किस तरह से और कितना विकसित हुआ है, उसी को दर्शाने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है. इस साल यह काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस वर्ष हमारा देश स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे कर चुका है.
इस अवसर पर प्रॉफेसर (डॉ.) ध्रुवज्योति चट्टोपाध्याय, काजल सुर, कल्चरल वाइस प्रेसिडेंट सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author

You may have missed