डाबर ने सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया

कोलकाता,(नि.स.)l आयेदिन बड़े पैमाने पर सीएसआर के काम हो रहे हैं. डाबर भी बहुत अहम भूमिका निभा रही है. लगातार डाबर इंडिया सीएसआर के तहत काम कर रही है. चाहे वह सेवा को सलाम हो या फिर ओडीएफ हो या फिर मैलन्यूट्रिशन, स्वच्छ भारत अभियान या फिर स्किल डेवलपमेंट. लगातार डाबर इंडिया काम कर रहा है।
इसी बीच डाबर इंडिया लिमिटेड ने बरानगर वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर हावड़ा के मल्लिक घाट में सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया. मौके पर 200 से 250 गरीब बच्चों में डाबर च्यवनप्राश वितरित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित डॉ. परमेश्वर अरोड़ा ने कहा, ऋतु परिवर्तन के समय इम्यूनिटी कम होने की वजह से अकसर बच्चे बीमार पड़ जाते हैं. गला खराब होने से लेकर खासी, बुखार इत्यादि की जकड़ में आ जाते हैं. ऐसे में विटामिन सी का सेवन जरुरी होता है. और विटामिन सी सबसे ज़्यादा आंवला फल में पाई जाती है. और इसी से बनता है डाबर च्यवनप्राश जो इम्युनिटी बढ़ाने का काम करती है.
दूसरी तरफ दिनेश कुमार, कार्पोरेट कम्युनिकेशन मैनेजर, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा, पिछले 5 वर्षो से हम डाबर च्यवनप्राश इम्यून इंडिया कैंपेन चला रहे हैं, जिसके तहत हम गरीब बच्चों में डाबर के उत्पाद वितरित करते हैं. उपरोक्त कैंपेन के दैरान हमारे साथ आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. परमेश्वर अरोड़ा रहते हैं, जो स्वास्थ्य रहने के तौर तरीके सिखाते हैं.
इस अवसर पर जयंत दासगुप्ता, फाउंडर, बरानगर वेलफेयर सोसाइटी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.